देवघर: आरबी इंडस्ट्रीज की आग इतनी भयावह थी कि बड़ा हादसा हो सकता था. बगल का चार घर भी प्रभाव में आ गया. काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. मुहल्ले के लोग भी आग बुझाने में लगे रहे. क्या बूढ़ा, क्या बच्च, सभी बाल्टी से पीनी दे रहे थे. वहीं कई घरों के लोग अपने घरों से मोटर कनेक्शन का पाइप जोड़ कर आग पर पानी डालते दिखे.
कई लोग तो बाहर से बोरे में बालू भर कर आग पर फेंक रहे थे. बावजूद आग की लपटें तेजी से आगे बढ़ रही थी. घटनास्थल पर किसी को यह पता नहीं चल पा रहा था कि आग कैसे लगी? लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा चल रही थी. कोई शॉट सर्किट से आग लगने की बात कह रहे थे तो कोई पटाखे से. आग पर काबू पाने में अग्निशमन विभाग का तीन बड़ा व एक छोटा दमकल का पानी समाप्त हो गया.
स्प्रिट व कैमिकल समेटने में व्यस्त
उधर आग की लपटें फैल रही थी और प्रतिष्ठान के लोग स्प्रिट व कैमिकल का डब्बा समेटने में व्यस्त रहे. इस दौरान मीडिया कर्मी इसकी तस्वीर उतारने लगे तो वे लोग मीडिया से भी उलझ गये. अंत में मीडिया कर्मियों को बाहर निकलना पड़ा.
रह-रह कर हो रही थी आवाज . आग के बीच से रह-रह कर जोरों की आवाज हो रही थी. प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक वेल्डिंग करने वाला सिलेंडर व कैमिकल का डब्बा विस्फोट किया होगा.