देवघर: घरेलू गैस की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उपभोक्ता जब गैस एजेंसी से अपनी समस्या बयां करते हैं, तो उन्हें प्लांट में उत्पादन कम होने की बात कह कर वापस लौटा दिया जाता है. खासकर त्योहार को लेकर उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है. गैस की किल्लत के कारण कई घरों में खाना तक नहीं बन पा रहा है.
उपभोक्ता एक-दूसरे के सहयोग से अपना काम निबटा रहे हैं. सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय के नियामनुसार, एक वर्ष में उपभोक्ताओं को नौ सब्सिडी वाला सिलिंडर मिलना है. उसके बाद सिलिंडर लेने पर लाभूकों को सब्सिडी का लाभ नहीं मिल सकेगा. बिना सब्सिडी वाला सिलिंडर की आपूर्ति नहीं रूकेगी.
बावजूद उपभोक्ताओं को पिछले कुछ समय से समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में वैद्यनाथ इंडेन के संचालक राजीव रंजन ने बताया कि जमशेदपुर से यहां गैस की आपूर्ति होती है. पिछले तीन दिनों से प्लांट से गैस की आपूर्ति नहीं हो रही है. शनिवार को प्लांट में प्रोडक्शन नहीं हुआ. रविवार को दीपावली की छुट्टी थी. सोमवार को लिक्विड की कमी रही. इन कारणों से पिछले तीन दिनों से गैस की नियमित आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इस कारण बैकलॉग बढ़ता जा रहा है. कमोबेश यही स्थिति सभी एजेंसी की बनी हुई है.