देवघर: भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) 250 करोड़ की लागत से जसीडीह इंडस्ट्रीयल एरिया में टर्मिनल की स्थापना करेगी. टर्मिनल के लिए झारखंड सरकार ने 25 एकड़ जमीन मुहैया कराने का भराेसा दिया है. जमीन मुहैया होने के बाद जनवरी अथवा फरवरी 2016 से काम शुरू हो जायेगा.
दिसंबर 2016 के अंत तक टर्मिनल चालू होने की संभावना है. टर्मिनल चालू होने के बाद संताल परगना के छह जिला दुमका, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, साहिबगंज एवं देवघर सहित धनबाद, बाेकारो, गिरिडीह व कोडरमा जिले को पेट्रोल, डीजल एवं केरोसिन की आपूर्ति सुनिश्चित हो जायेगी. जेनरल सेल टैक्स (जीएसटी) लागू होने के बाद टर्मिनल से बिहार प्रांत के जमुई, मुंगेर, भागलपुर एवं बांका जिले को भी पेट्रोल, डीजल एवं केराेसिन की आपूर्ति की जायेगी. वर्तमान में जसीडीह इंडस्ट्रीयल एरिया में इंडिया ऑयल काॅरपोरेशन का एक टर्मिनल फंग्शनल है.
20 हजार किलोलीटर पेट्रोल की क्षमता होगी : नये टर्मिनल में 20 हजार किलोलीटर पेट्रोल, 30 हजार किलोलीटर डीजल, आठ हजार किलोलीटर केराेसिन एवं पांच सौ किलोलीटर एसमॉल की क्षमता होगी. टर्मिनल से वितरण ऑपरेशन पूरी तरह सेंट्रललाइज होगा. सिंगल सिस्टम में साढ़े तीन सौ ट्रक लोडिंग की क्षमता होगी.
प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से लोगों को मिलेगा रोजगार : टर्मिनल स्थापित होने के बाद यहां लोगों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से करीब तीन हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा. इसमें प्रमुख रूप से टैंकर, ट्रक में लोड-अनलोडिंग करने वाले मैन पावर सहित टर्मिनल में काम करनेवाले कर्मी, आसपास के हिस्सों में रोजगार करने वाले इससे लाभांवित होंगे.