देवघर: देवनगरी में धनतेरस का बाजार सज गया है. शहर के प्रतिष्ठान में धनतेरस के अवसर पर सोमवार को भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. बाजार विशेषज्ञों की मानें तो इस दिन देवघर में 40 से 50 करोड़ रुपये से ज्यादा के व्यवसाय की संभावना है.
धनतेरस को लेकर आभूषण विक्रेताअों से लेकर फर्नीचर विक्रेता, इलेक्ट्राॅनिक आइटम, अॉटोमोबाइल व्यवसायी, बरतन व्यवसायी आदि ने तैयारी के साथ अपने-अपने स्टॉक बढ़ा लिये हैं.
शहर के टावर चौक से आजाद चौक होते हुए शिक्षा सभा चौक तक, कचहरी रोड स्थित आरमित्रा स्कूल से लेकर वीआइपी चौक, सतसंग चौक से आंबेडकर चौक तक, स्टेशन रोड स्थित राय कंपनी मोड़ से शनि मंदिर तक, बाजला चौक के समीप के इलाकों में प्रतिष्ठानों के बाहर अच्छी-खासी रौनक देखी जा रही है. सभी व्यवसायियों को धनतेरस की सुबह होने का इंताजर है. कई व्यवसायियों ने ग्राहकों की भीड़ की अाशंका को देखते हुए को प्रतिष्ठान के अंदर अलग से काउंटर बनवाया है. ताकि खरीदारी के समय ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो.