17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़िता ने सुनायी दोनों अधिकारियों की करतूत

देवघर: नगर थाना कांड संख्या 150/13 में पीड़िता ताप्ती (बदला हुआ नाम) ने कई महत्वपूर्ण तथ्यों को उजागर की है. जिला जन संपर्क पदाधिकारी जवाहर प्रसाद सिंह तथा जिला कल्याण पदाधिकारी के काले कारनामों की दास्तां कोर्ट में धारा 164 के तहत दर्ज कराया है. कहा है कि वह कॉलेज में पढ़ रही थी. नौकरी […]

देवघर: नगर थाना कांड संख्या 150/13 में पीड़िता ताप्ती (बदला हुआ नाम) ने कई महत्वपूर्ण तथ्यों को उजागर की है. जिला जन संपर्क पदाधिकारी जवाहर प्रसाद सिंह तथा जिला कल्याण पदाधिकारी के काले कारनामों की दास्तां कोर्ट में धारा 164 के तहत दर्ज कराया है. कहा है कि वह कॉलेज में पढ़ रही थी.

नौकरी की चाहत में एक महिला ने पदाधिकारी से संपर्क कराया. पीड़िता ने अपने पिता से कल्याण विभाग में नौकरी मिलने की बात कही. इस पर उनके पिता राजी नहीं हुए. बहुत आग्रह करने पर पिताजी ने नौकरी पर जाने की इजाजत दे दी थी. अधिकारी ने उन्हें काम पर लगाया.

वह कंप्यूटर कक्ष में काम करने लगी. होली पर्व के निकट एक दिन सूचना भवन में कुछ फाइलों के साथ ताप्ती को आने को कहा. वह फाइल लेकर हस्ताक्षर कराने आयी तो अधिकारी द्वय पूर्व से शराब व कोल्ड ड्रिंक्स पी रहे थे. अधिकारियों ने कोल्ड ¨ड्रक्स पीने को कहा. मना करने के बाद भी पीने के लिए दबाव बनाया.

भय से कोल्ड डिंक्स पीना पड़ा, इसके बाद वह बेहोश हो गयी. होश आने के बाद अपने को अस्त-व्यस्त पायी. अधिकारियों के कारनामों के विरुद्ध शिकायत करने की बात कहने पर जवाहर प्रसाद सिंह ने मोबाइल से ली गयी दो ईल तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि इसे इंटरनेट पर लोड कर देगें, जिससे तुम्हारी जिंदगी बर्वाद हो जायेगी. इस प्रकार से कई महत्वपूर्ण रहस्य बयान में दर्ज हैं. न्यायिक दंडाधिकारी एमके राम के समक्ष इनका बयान दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें