11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ???? ?? ??? ?? ?? ???? ????????…

बोलो सारे एक साथ जय जय बाबा बैद्यनाथ…फोटो संजीव में री नेम है- जॉली के भजन पर झूमे श्रोताप्रतिनिधि, देवघरबाबा मंदिर परिसर में बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली की ओर से जारी मास व्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन में रविवार को धनबाद से आये जॉली छावड़ा म्यूजिकल ग्रुप ने भजन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना […]

बोलो सारे एक साथ जय जय बाबा बैद्यनाथ…फोटो संजीव में री नेम है- जॉली के भजन पर झूमे श्रोताप्रतिनिधि, देवघरबाबा मंदिर परिसर में बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली की ओर से जारी मास व्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन में रविवार को धनबाद से आये जॉली छावड़ा म्यूजिकल ग्रुप ने भजन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई़ उसके उपरांत जॉली ने बोलो सारे एक साथ जय जय बाबा बैद्यनाथ…, आजा कलयुग में अवतार लेकर गोविंद…, मां वेदों जो महिमा लिखी है सही है सही…, अथ श्री महाभारत कथा…, अरे द्वारपालों…, भगत के बस में है भगवान… आदि भजन प्रस्तुत कर देर रात तक श्रोताओं को बांधे रखा़ वहीं राय गढ़ से आई गुड़िया छावड़ा ने मैया मेरी शेरावाली सच्चा है दरबार…, यशोमति मैया से बोले नंदलाला ….., मेरे कान्हा तु बता की …., तेरी जीवन में खुशीयां… आदि भजन प्रस्तुत करभक्तों देर रात तक भक्ति की गंगा में डूबकी लगवायी़ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये कीर्तन मंडली के सभी सदस्य देर रात तक लगे रहे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें