देवघर. देर शाम आयकर विभाग ने शहर के पांच अलग-अलग प्रतिष्ठानों में अभियान चलाकर सर्वे शुरू किया. सर्वे का नेतृत्व आयकर अंचल, धनबाद के ज्वाइंट सेक्रेट्री आरके दास कर रहे थे. सर्वे कर रही टीम के अधिकारियों ने मंदिर जाने वाले रास्ते में फर्नीचर बनाने वाली संस्था आरबी इंडस्ट्रीज के अलावा फर्नीचर बिक्री करने वाले प्रतिष्ठान आरबी एजेंसी, फर्नीचर मॉल, चूड़ी बिक्री करने वाले प्रतिष्ठान मां चूड़ी हाउस तथा वस्त्र बिक्री करने वाले प्रतिष्ठान मॉ प्लाजा में एक साथ सर्वे शुरू किया.
आयकर अधिकारियों ने इन प्रतिष्ठानों में बुक्स अॉफ एकाउंटस के अलावा फर्नीचरों के स्टॉक का भौतिक सत्यापन करते हुए रजिस्टर का मिलान किया. विभागीय सूत्रों की माने तो सर्वे का उद्देश्य व्यवसायियों से चालू वित्तीय वर्ष के दौरान एडवांस टैक्स कलेक्ट करना है.
सर्वे के बाद आयकर पदाधिकारी रजिस्टरों व आंकड़ों का मिलान करते हुए स्टॉक से संबंधित पूरे मामले का असेसमेंट करेंगे. इस दौरान यदि प्रतिष्ठान के स्टॉक में गड़बड़ी की बातें सामने आयीं,तो विभाग व्यवसायी को अपना पक्ष रखते हुए संबंधित दस्तावेज पेश करने का अवसर देगा. जबाब से संतुष्ट न होने की स्थिति में व्यवसायी(प्रतिष्ठान) मालिक को पेनाल्टी तक लगा सकती है. समाचार लिखे जाने तक आयकर अधिकारियों की अोर से सर्वे का काम जारी था.
ये रहे सर्वे टीम में शामिल : सर्वे टीम में देवघर अंचल के प्रभारी डीसी एनसी राय, आइटीअो मिथिलेश कुमार सिंह, मनोज पंडित, अशोक कुमार, रिपुदमन प्रसाद(टीडीएस) के अलावा धनबाद कार्यालय के शशि रंजन, विजय कुमार, एसके दिवाकर समेत भारी संख्या में पुलिस कर्मी शामिल थे.
कहते हैं आयकर डीसी
आयकर विभाग की अोर से देवघर शहर के पांच अलग-अलग प्रतिष्ठानों में विभागीय सर्वे चलाया गया. इस दौरान प्रतिष्ठनों के बुक्स अॉफ एकाउंटस को खंगालने के साथ स्टॉक वेरीफिकेशन किये जा रहे हैं. देर रात तक यह सिलसिला जारी रहेगा. फिर अगले दिन कुछ कह पाना संभव होगा.
एनसी राय, प्रभारी डीसी, आयकर अंचल, देवघर.