देवघर: श्री बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली के तत्वावधान में 28 अक्तूबर से मासव्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन चल रहा है़ इसमें हरे राम, हरे कृष्ण का नामधुन अनवरत बज रही है़ मंडली के तत्वावधान में धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है़.
14 नवंबर से भागवत कथा का शुभारंभ होगा़ यह एक सप्ताह तक चलेगा़ इसमें राजस्थान प्रांत के नामचीन भागवत वक्ता संजय व्यास व विकास व्यास भागवत कथा का वाचन करेंगे़ महायज्ञ में देश के झारखंड, बिहार, बंगाल, यूपी, एमपी आदि प्रांतों के भक्त शामिल हो रहे है़ं इससे पूरा यज्ञस्थल भक्तों से पटा हुआ है़ मंगलवार को यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी़ बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु भी शामिल हो रही है़ं.
भक्त अपनी सुविधानुसार पांच, 21, 25, 31 बार हरिनाम यज्ञ स्थल का परिक्रमा कर रहे है़ं इस संबंध में मंडली के महामंत्री सुशील चरण मिश्र ने मासव्यापी महायज्ञ में श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रम से लाभ उठाने की अपील की है़.
कार्यक्रम को सफल बनाने में कीर्तन मंडली के दुर्गा शंकर मिश्र, शिव जी पंडित, गेंदालाल बलियासे, मंटू खवाड़े, बाबा कुंजिलवार, नींबू फलाहारी, राजा श्रृंगारी, भोलानाथ बलियासे, विनोद दत्त द्वारी, पल्टू बलियासे, दीपू आदि हरिभक्त लगे हुए है़ं