देवघर: रिमांड होम की चार बच्चियों को बुधवार को तबियत खराब हो जाने के बाद अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक ने उन सभी की जांच करने के बाद जरूरी दवा लिखी.
इस संबंध में केयरटेकर ने बताया कि बीते तीन दिनों से इन लोगों को ठंड के कारण इनमें से दो के हाथ-पैर में सूजन आ गया है.
जबकि दो अन्य को सिर में दर्द व खांसी की शिकायत है. इस संबंध में डीएस डॉ एसपी सिन्हा ने कहा कि प्रथम दृष्टया इन बच्चियों में कुपोषण के लक्षण दिख रहे हैं. जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल इलाज के बाद दवा दे दी गयी है.