11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ??????? ??? ?????? ?? ?????? ?????????

हिरना मुहल्ले में मारपीट की काउंटर प्राथमिकीपहले मामले में युनूस खान ने दर्ज करायी प्राथमिकीसबीर शेख, कालू सिन्हा सहित 15 नामजद व अज्ञात को बनाया है आरोपितदूसरे पक्ष के जुबेर खान द्वारा दर्ज करायी प्राथमिकी में बोड़ो खान समेत चार नामजद को बनाया आरोपितसंवाददाता, देवघरहिरना मुहल्ले में हुई मारपीट मामले में अलग-अलग दो पक्षों द्वारा […]

हिरना मुहल्ले में मारपीट की काउंटर प्राथमिकीपहले मामले में युनूस खान ने दर्ज करायी प्राथमिकीसबीर शेख, कालू सिन्हा सहित 15 नामजद व अज्ञात को बनाया है आरोपितदूसरे पक्ष के जुबेर खान द्वारा दर्ज करायी प्राथमिकी में बोड़ो खान समेत चार नामजद को बनाया आरोपितसंवाददाता, देवघरहिरना मुहल्ले में हुई मारपीट मामले में अलग-अलग दो पक्षों द्वारा काउंटर प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. पहला मामला युनूस खान के आवेदन पर दर्ज किया गया है, जिसमें हिरना मुहल्ला निवासी सबीर शेख सहित चरकू शेख, शखर शेख, अकरम शेख, शुरु अंसारी, वीरु अंसारी, आजाद खां, टारजन शेख, कलु खां, साकेत विहार निवासी मुकेश पांडेय, बेलाबगान निवासी उदय सिंह, स्टेशन रोड निवासी कालू सिन्हा, बदनाटील्हा जसीडीह निवासी राजेश मोदी, संथाली निवासी गणेश यादव, कालीबाड़ी बेलाबगान निवासी निर्मल मिश्रा व अन्य अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. आरोपितों पर हथियार से लैस होकर जबरन घर में घुसने, एक लाख रुपये रंगदारी मांगते हुए जानलेवा हमला कर घायल करने व पॉकेट से पेंशन के 15 हजार रुपये निकाल लेने का आरोप लगाया गया है. उधर दूसरे पक्ष के जुबेर खान द्वारा दिये आवेदन पर बोड़ो खान सहित युनूस खान, डैनी खान व कोबी खान के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. मामले के आरोपितों के खिलाफ ताड़ी की बिक्री का विरोध करने पर मारपीट, गाली-गलौज कर छिनतई करने व रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 953/15 व 954/15 के तहत अलग-अलग दो मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष के कोई आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें