बिहार-बंगाल से भी पहुंच रहे भक्त अखंड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ फोटो संजीव के फोल्डर में -अहले सुबह से आने लगते हैं भक्त -देर रात्रि तक लगी रहती है भीड़ संवाददाता, देवघरश्री बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली के तत्वावधान में 28 अक्तूबर से चल रहे मासव्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन में भक्तों की भीड़ लगातार उमड़ रही है़ इसमें झारखंड सहित बिहार, बंगाल के भक्त भी शामिल हो रहे है़ं यज्ञस्थल पर सुबह से शाम तक भक्तों का तांता लगा रहता है़ सोमवार को यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा़ कई भक्त 21, 25, 31 बार यज्ञ स्थल का परिक्रमा किये़ इसमें कई बच्चे भी शामिल हुए़ देश-विदेश स्तर के कलाकार कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. यह शाम में आठ बजे मंदिर प्रांगण के लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में किया जाता है़ हरे राम-हरे कृष्ण की आवाज दूर-दूर तक पहुंच रही है़ पूरा क्षेत्र पवित्र हो रहा है़ इस संबंध में मंडली के महामंत्री सुशील चरण मिश्र ने कहा कि महायज्ञ के दौरान मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, बंगाल, बिहार, ओड़िशा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड आदि प्रांतों के कलाकार आयेंगे़ 14 नवंबर से 20 नवंबर तक भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा़ मंडली के महामंत्री सुशील चरण मिश्र ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में आकर महायज्ञ का आनंद उठाने की अपील की है़ कार्यक्रम को सफल बनाने में कीर्तन मंडली के दुर्गा शंकर मिश्र, विनोद दत्त द्वारी, मंटू खवाड़े, बाबा कुंजिलवार, पल्टू बलियासे, शिव जी पंडित, गेंदालाल बलियासे, भोलानाथ बलियासे, नींबू फलाहारी, राजा श्रृंगारी, दीपू आदि हरिभक्त लगे हुए है़ं
BREAKING NEWS
?????-????? ?? ?? ????? ??? ????
बिहार-बंगाल से भी पहुंच रहे भक्त अखंड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ फोटो संजीव के फोल्डर में -अहले सुबह से आने लगते हैं भक्त -देर रात्रि तक लगी रहती है भीड़ संवाददाता, देवघरश्री बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली के तत्वावधान में 28 अक्तूबर से चल रहे मासव्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन में भक्तों की भीड़ लगातार उमड़ रही है़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement