नये विद्युत सहायक अभियंता के समक्ष होगी कई चुनौतियांसंवाददाता, देवघरविद्युत विभाग देवघर में नये सहायक अभियंता पदस्थापित किये गये हैं. नये सहायक अभियंता ने अबतक योगदान नहीं किया है. लेकिन, योगदान के बाद नये सहायक अभियंता को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. अनियमित बिजली आपूर्ति से त्रस्त उपभोक्ताओं की समस्याओं को निराकरण सबसे बड़ी चुनौती होगी. ट्रांसफॉमर्र जलने पर यथाशीघ्र रि-प्लेसमेंट, देर रात में बिजली की तार टूटने, जंफर कटने आदि की शिकायत को दूर करना भी नये सहायक अभियंता के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा. उपभोक्ताओं की शिकायत को गंभीरता से लेना, जले हुए मीटर का रि-प्लेसमेंट, नये मीटर का इंस्टॉलेशन, उपभोक्ताओं के बकाये बिजली विपत्र के आधार पर वसूली, बांस के सहारे बिजली की आपूर्ति को खत्म कर नये पोल लगाने आदि कार्यों को भी चुनौती के रूप में ही लेना होगा. इधर, कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद ने बताया कि बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर नये सहायक अभियंता जल्द ही देवघर में योगदान करेंगे. इसके बाद कार्यरत सहायक अभियंता को नये स्थल के लिए विरमित किया जायेगा.
??? ??????? ????? ??????? ?? ????? ???? ?? ?????????
नये विद्युत सहायक अभियंता के समक्ष होगी कई चुनौतियांसंवाददाता, देवघरविद्युत विभाग देवघर में नये सहायक अभियंता पदस्थापित किये गये हैं. नये सहायक अभियंता ने अबतक योगदान नहीं किया है. लेकिन, योगदान के बाद नये सहायक अभियंता को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. अनियमित बिजली आपूर्ति से त्रस्त उपभोक्ताओं की समस्याओं को निराकरण सबसे बड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement