कम पानी करें रबी फसल व सब्जी की खेती प्रभात परिचर्चा में कृषि वैज्ञानिक परिमल कुमार सिंह ने कहा संवाददाता, देवघर प्रभात खबर कार्यालय में शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी के कृषि वैज्ञानिक परिमल कुमार सिंह परिचर्चा में शामिल हुए. श्री सिंह ने किसानों को रबी फसल के लिए उपलब्ध तकनीकों की जानकरी दी. उन्होंने फोन पर कई किसानों को खेती संबंधित सलाह भी दी. श्री सिंह ने कहा कि पर्याप्त बारिश नहीं होने पर खरीफ फसलों में हुए नुकसान की भरपाई किसान रबी के मौसम में कर सकते हैं. किसान कम पानी में रबी फसल व सब्जियों की खेती कर सकते हैं. कई ऐसी फसल व सब्जी की खेती हल्की सिंचाई से की जा सकती है. उन्होंने कहा कि फसलों में चना, मसूर, सरसों, तिसी व कुसूम समेत गेहूं की दो किस्म (सी-306 व एचडी आर 77) की खेती कम सिंचाई में की सकती है. सब्जियों में बैंगन, टमाटर, करेला, नेनुआ, झींगा, मूली व भिंडी समेत पालक व लाल साग का उत्पादन किसान कम पानी में कर सकते हैं. प्रस्तुत है परिमल सिंह से पूछे गये लोगों के सवाल और जवाब के अंश सवाल : आलू की खेती में उत्पादन कैसे बढ़ सकता है ?शेखर कुमार दास, चांदडीहजवाब: आप केंचुआ व जैविक खाद का इस्तेमाल करें.सवाल : बैंगन के पौधे में कीड़ा लग रहा है, रोकने के क्या उपाय है. ? रमेश राय, करौंजवाब : नीम की खली को पीस कर प्रति पौधा 20 ग्राम जड़ के पास छिड़काव करें. सवाल : मिर्च के पौधे का पत्ता सिकुड़ रहा है, कैसे बचाया जाये ?अवध वर्मा, लखना, सारठजवाब : मिर्च के पौधे में अधिक पानी की जरूरत नहीं है. पानी ठहरने नहीं दें व डाइथेन एम-45 का छिड़काव करें.सवाल : यूरिया व डीएपी खाद के प्रयोग से खेत बंजर हो रहा है, विकल्प क्या है ?बलराम तांती, अजबरायडीहजवाब : आप जैविक खाद, अंडी खली व नीम की खली व वर्मी कंपोस्ट का प्रयोग खेत में करें.सवाल : खेत में मोथा घास उग आया है, कैसे नष्ट होगा ?गोविंद मांझी, कपसियाजवाब : ग्लाफोसेट नामक खर-पतवार नाशक बाजार में उपलब्ध है. छिड़काव से घास नष्ट हो जायेगा़
BREAKING NEWS
?? ???? ???? ??? ??? ? ????? ?? ????
कम पानी करें रबी फसल व सब्जी की खेती प्रभात परिचर्चा में कृषि वैज्ञानिक परिमल कुमार सिंह ने कहा संवाददाता, देवघर प्रभात खबर कार्यालय में शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी के कृषि वैज्ञानिक परिमल कुमार सिंह परिचर्चा में शामिल हुए. श्री सिंह ने किसानों को रबी फसल के लिए उपलब्ध तकनीकों की जानकरी दी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement