स्क्रूटनी में तीन जिप अभ्यर्थी का नामांकन अस्वीकृतसोमवार को होगा नामों का प्रकाशनसंवाददाता, देवघरपंचायत चुनाव के पहले चरण के नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को दिन भर हुई. इस दौरान वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की जांच की गयी. पंचायत प्रशिक्षण संस्थान (जसीडीह) में जिला परिषद सदस्य अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की जांच में तीन अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों में त्रुटियां पायी गयी. जांच के बाद तीनों अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों को अस्वीकृत कर दिया गया. अस्वीकृत नामांकन पत्रों में देवघर प्रखंड के एक पुरुष व देवीपुर प्रखंड के दो महिला अभ्यर्थी का नाम शामिल है. इसमें देवघर प्रखंड के अभ्यर्थी का नाम वोटर लिस्ट में संबंधित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र में दर्ज नहीं पाया गया. जबकि देवीपुर के दो अभ्यर्थियों में एक अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से कम पायी गयी है व दूसरे अभ्यर्थी के प्रस्तावक का हस्ताक्षर नामांकन पत्र में नहीं था. शेष एक अभ्यर्थी में आपत्ति प्राप्त होने के बाद उन्हें सोमवार को अपना पक्ष रखने का नोटिस भेजा गया है. निर्वाची पदाधिकारी शशिप्रकाश झा ने अस्वीकृत अभ्यर्थियों के नामों का प्रकाशन स्क्रूटनी के अंतिम दिन तीन बजे के बाद किया जायेगा. इधर पंचायत समिति सदस्य की स्क्रूटनी में कई जगह निर्विरोध पंचायत समिति सदस्य के नाम आये. सभी के नामों का प्रकाशन दो नवंबर को होगा.
????????? ??? ??? ??? ???????? ?? ??????? ????????
स्क्रूटनी में तीन जिप अभ्यर्थी का नामांकन अस्वीकृतसोमवार को होगा नामों का प्रकाशनसंवाददाता, देवघरपंचायत चुनाव के पहले चरण के नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को दिन भर हुई. इस दौरान वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की जांच की गयी. पंचायत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement