एक मुखिया व दो वार्ड सदस्य ने भरा परचासोनारायठाढ़ी. त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव काे लेकर शनिवार को मुखिया पद के लिए एक व वार्ड सदस्य के लिए दो ने परचा भरा. ठाढ़ीलपरा पंचायत से खिरोजा परवीण ने मुखिया पद के लिए व ठाढ़ीलपरा के ही पंचायत के वार्ड संख्या नौ से बलराम तुरी तथा वार्ड संख्या 11 से रमेश तुरी ने नामांंकन दाखिल किया. मुखिया के लिए 81 नामांकन रसीदप्रखंड मुख्यालय में नाजीर रसीद के लिए शनिवार को लंबी कतार देखी गयी. शाम तक मुखिया पद के लिए 81 तथा वार्ड सदस्य के लिए 283 प्रत्याशियों ने नाजीर रसीद प्राप्त किया.पुलिस निरीक्षक ने किया थाना क्षेत्र का भ्रमणसोनारायठाढ़ी. जिला के पुलिस निरिक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने शनिवार को सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र का भ्रमण किया. पंचायती चुनाव को लेकर थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता को आवश्यक निर्देश दिये. नामांकन के दूसरे दिन से ही प्रचार प्रसार तेजसोनारायठाढ़ी. पंचायत चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन से ही प्रत्याशियों ने अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. प्रत्याशी मतदाता को अपने पक्ष में करने को लेकर कोई कसर छोड़ने को तैयार नहीं हैं. गांव-घर, चौक-चौराहा हर जगह पंचायती चुनाव की गप्पें होने लगी है. कोई एक बार मौका देने की बात कर रही है, तो कोई विकास की दुहाई देने में जुट गया है.
BREAKING NEWS
?? ?????? ? ?? ????? ????? ?? ??? ????
एक मुखिया व दो वार्ड सदस्य ने भरा परचासोनारायठाढ़ी. त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव काे लेकर शनिवार को मुखिया पद के लिए एक व वार्ड सदस्य के लिए दो ने परचा भरा. ठाढ़ीलपरा पंचायत से खिरोजा परवीण ने मुखिया पद के लिए व ठाढ़ीलपरा के ही पंचायत के वार्ड संख्या नौ से बलराम तुरी तथा वार्ड संख्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement