देवघर/बांका. देवघर से बांका जंकशन पर शुक्रवार को दिन के 11 बज कर 31 मिनट पर एक इंजन डिब्बे को लेकर पहुंची. नये रेल लाइन निर्माण के बाद पहली बार कोई इंजन यहां पहुंचा. लाइन की जांच की गयी. ट्रेन से रेलवे के इंजीनियर बीके गुप्ता, एसके मंडल, जिला अभियंता निर्माण एके वर्मा, सहायक अभियंता एके मिश्रा, आसनसोल डिवीजन के टीआइ चौधरी सहित कई कर्मचारी बांका जंकशन पहुंचे थे. बीके गुप्ता ने बताया कि नयी रेल लाइन जांच के लिए टीम आयी है.
ओएमएस ट्रायल मशीन द्वारा पूरी लाइन की जांच की गयी. इस दौरान जो भी त्रुटि पायी गयी है, उसे जल्द ही दूर कर लिया जायेगा. ताकि इस रेल पथ पर गाड़ी दौड़ सके. बांका से देवघर तक के लिए लोगों को रेल की सुविधा एक दो माह के अंदर मिलनी शुरू हो जायेगी. इसके लिए विभाग कार्यरत है.
देवघर-बांका लाइन पर इंजन देख दौड़ लोग
पूर्व में देवघर से चांदन तक रेल सेवा शुरू की गयी थी. उसके बाद बांका तक पहुंचने में वन विभाग की जमीन ने कार्य को बाधित किया था. जिला प्रशासन की पहल पर रेल लाइन कार्य को पूरा कर लिए जाने के बाद पहली बार शुक्रवार को रेल गाड़ी देवघर से बांका पहुंची. बाबाधाम से बांका की ओर ट्रेन को आती देख कर आस-पास के गांव के बच्चे व बड़े इसे देखने के लिए दौड़ पड़े. लोगों के मन में चर्चा हो रही थी अब जल्द ही जल भर कर ट्रेन से बाबा बैद्यनाथ को चढ़ाने जा सकेंगे.