13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ???? ???? ??? 5426 ?????? ????? ?? ?? ??????

ओके :: चालू वर्ष में 5426 शौचालय बनाने का है लक्ष्यफोटो अजय में कैप्सन : संकुल समन्वयकों के साथ बैठक करते जिला समन्वयक सुदीप त्रिवेदी, विजय कुमार व अन्य. – देर शाम पीएचइडी देवघर प्रमंडल के कार्यालय में हुई बैठक-वर्ष 2018 तक खुला शौच मुक्त हो जाएगा जिला-संकुल समन्वयकों को दिया गया निर्देश संवाददाता, देवघर […]

ओके :: चालू वर्ष में 5426 शौचालय बनाने का है लक्ष्यफोटो अजय में कैप्सन : संकुल समन्वयकों के साथ बैठक करते जिला समन्वयक सुदीप त्रिवेदी, विजय कुमार व अन्य. – देर शाम पीएचइडी देवघर प्रमंडल के कार्यालय में हुई बैठक-वर्ष 2018 तक खुला शौच मुक्त हो जाएगा जिला-संकुल समन्वयकों को दिया गया निर्देश संवाददाता, देवघर जिले को वर्ष 2018 तक पूरी तरह से खुले में शौचमुक्त करने का लक्ष्य प्रदान किया गया है. इस आशय की जानकारी पेयजल व स्वच्छता विभाग के जिला समन्वयक सुदीप त्रिवेदी ने दी. उन्होंने बताया कि बीते गुरुवार को रांची के सूडा परिसर में स्वच्छ भारत मिशन(एसबीएम) की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसबीएम के निदेशक राजेश शर्मा ने की. बैठक में सभी जिलों के अधीक्षण अभियंता, प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंता व सभी जिला समन्वयक शामिल थे. निदेशक ने कड़ा निर्देश देते हुए कहा है कि चालू वित्तीय वर्ष(2015-16) में 5426 शौचालय का निर्माण कराये जाने का लक्ष्य है. इसी क्रम में वर्ष 2016 में एक प्रखंड, वर्ष 2017 में दो प्रखंड व 2018 में दो प्रखंडों में शौचालय का निर्माण कर खुले में शौच से मुक्ति दिलाना है. इस मामले में जिले के उपायुक्त व कार्यपालक अभियंता समीक्षा कर अंतिम निर्णय लेंगे. उल्लेखनीय है कि देवघर डीवीजन को प्रत्येक सप्ताह 175 शौचालय निर्माण करने का लक्ष्य दिया गया है. लाभुक विभाग से एकमुश्त राशि ले सकेंगे शुक्रवार की शाम पीएचइडी, देवघर प्रमंडल के कार्यालय में प्रखंड समन्वयकों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला समन्वयक सुदीप त्रिवेदी ने की. उन्होंने प्रखंड समन्वयकों को बताया कि निदेशक के निर्देशानुसार, अब लाभुक स्वंय भी शौचालय का निर्माण करवा कर एकमुश्त राशि विभाग से प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए कड़ी मेहनत करनी है. लाभूकों को प्रेरित कर सहायक अभियंता व कनीय अभियंता से संपर्क कर विस्तृत विवरणी का आवेदन जमा करवाना होगा. उनकी सहमति के बाद सहायक प्रखंड स्वच्छता पदाधिकारी शौचालय निर्माण की फोटोग्राफी कर भारत सरकार के संबंधित साइट पर उसे भेज देंगे. विभाग की अोर से आरटीजीएस के माध्यम से लाभुकों के खाते में एकमुश्त राशि(12 हजार रुपये)भेज दी जायेगी. बैठक में जिला समन्वयक विजय कुमार के अलावा देवघर समन्वयक रक्षित रंजन, देवीपुर के प्रमोद कापरी, सोनारायठाढ़ी के राजेश कुमार वर्मा, सारवां की अनिता कुमारी, मोहनपुर की अनिता बरनवाल, रमेश प्रसाद, सुकरा कुमार, गीता भारती, शिवेंदु कुमार व भवेश कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें