ओके :: शिक्षित व ईमानदार हो पंचायत का प्रतिनिधिपंचायत की सरकार का प्रतिनिधि कैसा हो. इस विषय पर कई गांव की महिलाओं की राय प्रभात खबर ने जानने की कोशिश की है. महिलाएं प्रतिनिधि का चुनाव करने के प्रति काफी सजग दिख रही है. महिलाओं ने स्वच्छ छवि व सामाजिक सरोकार रखनेवाले प्रतिनिधि को चुनने की बात कही है. आइये देखें उनकी नजर में कैसा हो प्रतिनिधि.कुसुम देवी – पंचायत प्रतिनिधि शिक्षित होना चाहिए साथ ही गरीबों का दु:ख-दर्द समझने वाला हो. जाति–धर्म से ऊपर उठकर समाज के हर तबको को लाभ पहुंचानेवाला होना चाहिए.पूजा कुमारी– सूबे की सरकार पंचायती राज व्यवस्था को कई अधिकार दिया गया हैं. शिक्षा एवं स्वास्थ की कमान मुखिया के हाथ में है. ऐसे में मुखिया को शिक्षित व स्वच्छ छवि वाला होना चाहिए.रिता देवी – पंचायत के मुखिया के हाथ में कई विकास कार्यों की बागडोर होती है. उनकी छवि स्वच्छ होनी चाहिए. तभी पंचायत का समुचित विकास संभव हो सकेगा.सविता देवी – भष्ट्राचार पर अंकुश लगानेवाले प्रत्याशी को ही चुनना चाहिए. पंचायत का प्रतिनिधित्व करनेवाला शिक्षित व्यक्ति को ही चुनना चाहिए. ताकि हर तबके को लाभ मिल सके.सावित्री देवी– गांव की सरकार से गांव का सर्वागिण विकास हो सकता है. पंचायत का मुखिया शिक्षित व स्वच्छ छवि वाला होना चाहिए. ताकि विकास के साथ पंचायत में अमन कायम रहे.संध्या देवी– पंचायत के हर गरीब, असहाय, नि:शक्त लोगों को पेंशन दिला सके. सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ समाज के हाशिये पर खड़े लोग तक पहुंचा सके. वेसा प्रतिनिधि होना चाहिए. संजु देवी – पंचायत स्तर पर विकास के लिए मुखिया का अहम योगदान होता हैं. मुखिया ऐसा होना चाहिए, पंचायत के सभी गांव को समान भाव से विकास कर सके. यशोदा देवी – ईमानदार व स्वच्छ छवि वाला व्यक्ति ही पंचायत का मुखिया बने. ताकि सबको साथ लेकर सबका विकास करे. सामाजिक सरोकार वाले जनप्रतिनिधि को चुनना चाहिए.
BREAKING NEWS
??? :: ??????? ? ??????? ?? ?????? ?? ?????????
ओके :: शिक्षित व ईमानदार हो पंचायत का प्रतिनिधिपंचायत की सरकार का प्रतिनिधि कैसा हो. इस विषय पर कई गांव की महिलाओं की राय प्रभात खबर ने जानने की कोशिश की है. महिलाएं प्रतिनिधि का चुनाव करने के प्रति काफी सजग दिख रही है. महिलाओं ने स्वच्छ छवि व सामाजिक सरोकार रखनेवाले प्रतिनिधि को चुनने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement