विस चुनाव में लालू के दोनों बेटों की होगी हारफ्लैग : बिहार दौरे के क्रम में हेलीकॉप्टर बदलने देवघर पहुंचे सीएम, कहा-31 की एकता रैली में देवघर का नेतृत्व करेंगें मंत्री राज पलिवार-एनडीए को मिलेगा दो तिहाई बहुमतमुख्य संवाददाता, देवघरबिहार के चुनावी दौरे के क्रम में हेलीकॉप्टर बदलने के लिए झारखंड के सीएम रघुवर दास गुरुवार की शाम देवघर स्थित कुंडा हवाई अड्डा पहुंचे. सीएम रघुवर ने बिहार चुनाव पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी की हार हुई थी. लालू जी अपनी बेटी को भी नहीं जीता पाये थे. उसी तरह विधानसभा चुनाव में भी लालू जी को दोनों बेटों की हार होगी. महागंठबंधन से जनता का मोह भंग हो गया है. बिहार की जनता सुशासन चाहती है, विकास चाहती है. सुशासन और विकास सिर्फ और सिर्फ एनडीए ही दे सकता है. तीन फेज की वोटिंग हो गयी है. जनता का उत्साह और झुकाव एनडीए की ओर है और बिहार की जनता पर पूरा भरोसा है कि वे एनडीए को दो तिहाई बहुमत देगी ताकि राज्य में स्थिर सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त हो. 31 को एकता रैली को सफल बनाने की अपीलसीएम ने कहा कि 31 को पूरे राज्य में एकता रैली का आयोजन किया गया है. देवघर में एकता रैली का नेतृत्व मंत्री राज पलिवार करेंगे. उन्होंने देवघर की जनता से अपील किया कि एकता रैली में खुल कर भाग लें और सफल बनायें. इससे पूर्व कुंडा हवाई अड्डा पहुंचने के बाद मंत्री राज पलिवार ने सीएम का स्वागत किया. इस दौरान डीसी अरवा राजकमल, डीडीसी मीना ठाकुर सहित कई अधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
??? ????? ??? ???? ?? ????? ????? ?? ???? ???
विस चुनाव में लालू के दोनों बेटों की होगी हारफ्लैग : बिहार दौरे के क्रम में हेलीकॉप्टर बदलने देवघर पहुंचे सीएम, कहा-31 की एकता रैली में देवघर का नेतृत्व करेंगें मंत्री राज पलिवार-एनडीए को मिलेगा दो तिहाई बहुमतमुख्य संवाददाता, देवघरबिहार के चुनावी दौरे के क्रम में हेलीकॉप्टर बदलने के लिए झारखंड के सीएम रघुवर दास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement