देवघर. प्रखंड में लोक सूचना जारी होते ही देवीपुर प्रखंड का पारा चढ़ने लगा. बीडीओ विभूति मंडल ने बताया कि मुखिया पद के लिए कुल 17 नामांकन पत्र/ नाजीर रसीद एवं वार्ड सदस्य के लिए कुल 67 नामांकन पत्र / नाजिर रसीद लिया गया.
मुखिया का नामांकन पत्र सीओ कार्यालय में जमा लिया जायेगा व वार्ड सदस्य का नामांकन पत्र जमा लेने के लिए प्रखंड सभागार में चार स्टॉल लगाये गये हैं. 26 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक नामांकन पत्र जमा लिया जाएगा.
31 अक्तूबर से दो नवम्बर तक नामांकन पत्र की समीक्षा की जायेगी. तीन नवंबर से चार नवंबर तक नामांकन वापसी का समय निर्धारित है. पांच नवंबर को चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा. बीडीओ ने बताया कि 29 अक्तूबर को मतदान कर्मियों को एनआरएलएम भवन में प्रशिक्षण दिया जाएगा.