देवघर.धार्मिक नगरी देवघर में सप्तमी पर मां दुर्गा वेदी पर विराजमान हो गयी़ं इसके साथ ही मां का दरबार भक्तों के लिए मंगलवार को खुल गया़ दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी़ दरबार में पैर रखने के लिए जगह नहीं मिल रही थी़.
अधिकांश पंडालों में भक्ति गीत बज रहे थे. प्राण प्रतिष्ठा होते ही भक्त दर्शन पूजा के लिए जुट गये़ बाबामंदिर परिसर, घड़ीदार मंडप, भैया दलान, मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय के सामने संगम समाज, शिवगंगा तट नेहरू पार्क, चक्रवर्ती लेन, श्यामाचरण मिश्र लेन, भीतरपड़ा, उपर बिलासी, बीच बिलासी, नीचे बिलासी बरगाछ मंडप, प्रो कॉलोनी नवाडीह मंडप, भुरभूरा चौक दुर्गा मंडप, सोरेन पंप निकट, जरुआडीह रोड, बीएन झा पथ में विजय मार्टिन क्लब, बासंती मंडप में बैचलर ग्रुप, झौंसागढ़ी गोशाला, बैद्यनाथपुर बिजली ऑफिस के निकट, बैद्यनाथपुर रिफ्यूजी कॉलोनी, बैद्यनाथपुर रोड रेलवे पुल के निकट मंडप, बरमसिया, सतसंग, कृष्णापुरी, गंगा हरिदासी लेन कन्या पाठशाला, धोबी टोला बजरंगी चौक, आरएल सर्राफ स्कूल परिसर, बाजला चौक, सतसंग बाइ पास रोड, देवसंघ मंदिर, बालानंद आश्रम, जेबीडी क्लब करनीबाग, हरिशरणम कुटिर, कुंडा चौक आदि दो दर्जन से अधिक जगहों में मां की पूजा का आयोजन किया जा रहा है़.
मंगलवार की सुबह मां को वृक्षों से मां की प्रतिक जोड़ा बेल को तोड़ कर नव पत्रिका निर्माण कर मां को डोली पर निकट के तालाबों में जाकर वौदिक व तांत्रिक विधि से शाही स्नान कराया गया़ इसके पश्चात देवी मंडपों में विधि पूर्वक नवपत्रिका प्रवेश कराया गया़ इससे पूरा शहर जय मां, मायेर जय से गूंज उठा़ सुबह से देर रात्रि तक दरबार में भक्तों के आने-जानेवालों का तांता लगा रहा़ पूजा समिति के सदस्य भक्तों को कतारबद्ध करने में लगे रहे़.