देवघर: देवघर नगर निगम का नया कार्यालय जी-5 भवन पांच करोड़ की लागत से बनाया जायेगा. नया भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. मेयर व डिप्टी मेयर के लिए सुसज्जित चेंबर के अलावा पार्षदों के लिए नया मीटिंग हॉल एवं आगंतुकों के लिए वेटिंग हॉल की व्यवस्था होगी.
नये भवन निर्माण प्रक्रिया के पहले चरण में बुधवार को निगम आयुक्त अलोइस लकड़ा ने अभियंताओं के साथ बैठक कर डीपीआर बनाने का फैसला लिया.
रांची की कंपनी बीआर कंसल्टेंट को डीपीआर बनाने की जवाबदेही सौंपी गयी है. डीपीआर तैयार होने के बाद विभाग को स्वीकृति एवं आवंटन के लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार नये नगर निगम भवन परिसर में पार्किग की भी सुविधा होगी. बैठक में निगम आयुक्त सहित अधीक्षण अभियंता, सहायक अभियंता, पार्षद आदि उपस्थित थे.