देवघर: शाम ढ़लते ही कल्याणपुर मुहल्ले में मनचलों की जमघट लगती है. मनचले नशा का सेवन कर गलत कार्यो में संलिप्त होते हैं. इस कार्य में मुहल्ले के कतिपय महिला व पुरुषों की सहभागिता रहती है.
ऐसे अनैतिक कार्यो के लिए युवक व युवतियों को भी प्रलोभन देकर फंसाया जा रहा है. इस संबंध में एक सीलबंद लिफाफे में शिकायत मुहल्ले के एक नागरिक ने नगर थाने में भेजा है. शिकायतकर्ता का नाम सार्वजनिक करने से पुलिस इनकार कर रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी बिरजु गंझू का कहना है कि इस संबंध में एक पत्र मिला है.
जांच के लिए पदाधिकारी को दिया गया है. चाहे किसी की भी संलिप्तता हो जांच में मामला सही पाया जायेगा, तो कठोर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.