13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिलाजोड़ी में पहाड़िया की जमीन पर कब्जा !

देवघर: मोहनपुर अंचल स्थित हरिलाजोड़ी गांव में पहाड़िया आदिम जनजाति की जमीन पर भू-माफियों ने कब्जा कर लिया है. जमीन के मालिक पहाड़िया आदिम जनजाति हीरालाल पुजहर ने सोमवार को एसडीओ जय ज्योति सामंता से मिलकर जमीन बचाने की गुहार लगायी है. हीरालाल पुजहर के अनुसार हरिलाजोड़ी मौजा में खाता नंबर 22/1 दाग नंबर 068 […]

देवघर: मोहनपुर अंचल स्थित हरिलाजोड़ी गांव में पहाड़िया आदिम जनजाति की जमीन पर भू-माफियों ने कब्जा कर लिया है. जमीन के मालिक पहाड़िया आदिम जनजाति हीरालाल पुजहर ने सोमवार को एसडीओ जय ज्योति सामंता से मिलकर जमीन बचाने की गुहार लगायी है.

हीरालाल पुजहर के अनुसार हरिलाजोड़ी मौजा में खाता नंबर 22/1 दाग नंबर 068 रकवा(दो एकड़, 60 डिसमिल) जमीन सर्व खतियान में उनके दादा पिरतम पुजहर के नाम से दर्ज है. हीरालाल ने एसडीओ को बताया कि कुछ वर्ष पहले बिहार निवासी कन्हाई सिंह(वर्तामान पता-रामपुर) ने क्रशर चलाने के लिए उनसे जमीन ली थी, लेकिन वर्तमान में पता चला कि कन्हाई सिंह हीरालाल की जमीन को टुकड़े कर उनकी मरजी के खिलाफ बेच रहा है.

इसमें कन्हाई सिंह समेत कुछ अन्य दबंग भी उनकी जमीन को धड़ल्ले से बेच रहे हैं. हीरालाल ने एसडीओ से गुहार लगाते हुए कहा है कि समय रहते ही उनकी जमीन को नहीं बचाया गया, तो उनका परिवार बेघर हो जायेगा तथा जमीन से भी बेदखल हो जायेंगे. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ ने तुरंत मोहनपुर सीओ व थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश जारी किया. एसडीओ ने बिहार निवासी कन्हाई सिंह पर भी नोटिस जारी किया.

मुखिया ने भी की पहाड़िया जनजाति का अस्तित्व बचाने की अनुशंसा : सरासनी पंचायत की मुखिया प्रमीला देवी ने हीरालाल के आवेदन पर अनुशंसा करते हुए पहाड़िया आदिम जनजाति को बचाने का एसडीओ से आग्रह किया है. मुखिया के अनुसार हरिलाजोड़ी में गरीब हीरालाल पुजहर का एक ही परिवार है, अगर भू-माफिया इनकी जमीन पर कब्जा कर लेंगे, तो पूरा परिवार बेदखल हो जायेगा. जबकि पहाड़िया जनजाति विलुप्ति के कगार पर हैं. मुखिया ने इस क्षेत्र में ननसेलेबुल जमीन की बिक्री करने वाले भू-माफियों पर भी कार्रवाई की अनुशंसा एसडीओ से की है.

विलुप्ति से बचाया जायेगा पहाड़िया आदिम जनजाति : एसडीओ जय ज्योति सामंता ने कहा कि हीरालाल पुजहर के आवेदन पर कड़ी कार्रवाई हो रही है. जमीन पर कब्जा करने वाले कन्हाई सिंह को नोटिस कर हाजिर होने का निर्देश दिया गया है. हरिलाजोड़ी में हीरालाल का एकमात्र परिवार है. पहाड़िया आदिम जनजाति को विलुप्ति से बचाने के लिए सरकार की ओर से सख्त निर्देश है. हीरालाल को अन्य सरकारी सुविधा मुहैया करायी जायेगी. सीओ व थाना प्रभारी को कार्रवाई की जिम्मेवारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें