17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चास : लाखों का ”बे-बस” पड़ाव

चास : चास में लाखों की लागत से बना बस पड़ाव ‘बे-बस’ है. यहां कोई बस नहीं आती है, और न ही यहां से कोई बस खुलती है. फिलहाल चास बस पड़ाव के मुख्य द्वार पर काफी दिनों से ताला लटका हुआ है. चास बस पड़ाव चास अंचल कार्यालय के अधीन है. सौंदर्यीकरण के नाम […]

चास : चास में लाखों की लागत से बना बस पड़ाव ‘बे-बस’ है. यहां कोई बस नहीं आती है, और न ही यहां से कोई बस खुलती है. फिलहाल चास बस पड़ाव के मुख्य द्वार पर काफी दिनों से ताला लटका हुआ है. चास बस पड़ाव चास अंचल कार्यालय के अधीन है. सौंदर्यीकरण के नाम पर चास नगर निगम की ओर से प्रतिवर्ष लाखों खर्च की जाती है. लेकिन इससे एक रुपये का भी राजस्व नहीं आ रहा है. अंचल कार्यालय बस पड़ाव की नीलामी करना ही अपनी जिम्मेवारी समझता है. यहां रौनक लाने की दिशा में चास अंचल नगर निगम कार्यालय द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया.

निगम के अधीन नहीं आ सका बस पड़ाव : चास बस पडाव अभी तक चास नगर निगम के अधीन नही आ पाया है. इस कारण निगम को प्रति वर्ष करीबन 20 लाख रूपये का घाटा हो रहा है. बस पड़ाव को अपने अधीन लाने के लिए निगम की ओर से लगातार पांच वर्षों से प्रयास किया जा रहा है. निगम बोर्ड बैठक में बस पड़ाव को अपने अधीन लाने के लिए कई बार प्रस्ताव पारित किया गया. लेकिन अब तक सिर्फ निगम की ओर से कागजी खानापूर्ति की जा रही है.

लगा रहता है जाम : चास बस पड़ाव सक्रिय नहीं होने से चास में जाम लगा रहता है. चास के अधिकांश चौक चौराहों में छोटी से लेकर बड़ी गाड़ी रूकती है और खुलती है. इस कारण पूरे चास में आवागमन बाधित रहता है.

चास बस पड़ाव शीघ्र चास नगर निगम के अधीन आ जायेगा. इसके लिए बोकारो डीसी द्वारा चास सीओ को पत्र लिख कर चास बस पड़ाव को निगम के अधीन स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है. साथ ही निलामी राशि को भी निगम के बैंक खाता में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया है. निगम के अधीन आते ही राष्ट्रीय स्तर का बस पड़ाव बनाया जायेगा.
कृष्ण कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, चास ननि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें