11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्योगपति केडी चौधरी का सिर फोड़ा, हमलावर मजदूर की पिटाई

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के बंधा स्थित बाबा जल फैक्टरी के बाहर उद्योगपति केडी चौधरी पर गुरुवार को हमला हुआ. घटना में केडी चौधरी का सिर फट गया है. केडी चौधरी ने हमला करने का आरोप अपने ही फैक्टरी के कर्मी पप्पू मंडल व लखन (पाथरडीह, मधुपुर) पर लगाया है. दोनों मजदूर पर मोहनपुर थाने […]

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के बंधा स्थित बाबा जल फैक्टरी के बाहर उद्योगपति केडी चौधरी पर गुरुवार को हमला हुआ. घटना में केडी चौधरी का सिर फट गया है. केडी चौधरी ने हमला करने का आरोप अपने ही फैक्टरी के कर्मी पप्पू मंडल व लखन (पाथरडीह, मधुपुर) पर लगाया है.

दोनों मजदूर पर मोहनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. केडी चौधरी का आरोप है कि काम पर नहीं रखने को लेकर मजदूरों ने रड से हमला किया है. घटना के दौरान मजदूरों की भी जमकर पिटाई कर दी गयी है. इसमें लखन जान बचाकर भागने में सफल हो गया, जबकि पप्पू मंडल की जमकर धुनाई कर दी गयी. पिटाई से पप्पू मंडल की हालत गंभीर हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर मोहनपुर पुलिस ने पप्पू को इलाज के लिए सदर अस्पताल लायी. सदर अस्पताल में पप्पू की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. पप्पू के माथे व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट है. परिजनों ने पप्पू को इलाज के लिए बाहर ले गयी.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मजदूर पप्पू मंडल गंभीर रुप से घायल मिला. मजदूर पप्पू की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. सदर अस्पताल में घायल मजदूर के परिजन भी पहुंचे व इलाज के लिए दूसरे जगह ले गये. केडी चौधरी ने देर रात थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. इसलिए मजदूर को पहले पुलिस हिरासत में नहीं लिया गया था. दूसरे पक्ष से घायल मजदूर का लिखित शिकायत आने पर केडी चौधरी पर भी प्राथमिकी दर्ज होगी.
– सुमन कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी, मोहनपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें