13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों ने देवघर को शर्मसार किया : नगर भाजपा

देवघर: भाजपा नगर मंडल की बैठक नगर अध्यक्ष दिवाकर चरण मिश्र की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भाजपा के वरीय उपाध्यक्ष कन्हैया झा ने कहा कि यौन शोषण के आरोपी दोनों अधिकारियों ने देवघर को शर्मशार किया है. भाजपा इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है. साथ ही बाल सुधार गृह में जिस तरह अधिकारियों […]

देवघर: भाजपा नगर मंडल की बैठक नगर अध्यक्ष दिवाकर चरण मिश्र की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भाजपा के वरीय उपाध्यक्ष कन्हैया झा ने कहा कि यौन शोषण के आरोपी दोनों अधिकारियों ने देवघर को शर्मशार किया है. भाजपा इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है.

साथ ही बाल सुधार गृह में जिस तरह अधिकारियों ने मैनुअल का उल्लंघन किया, इसकी पूरी जांच होनी चाहिए और जो लोग भी दोषी हैं कड़ी कार्रवाई हो. नगर भाजपा ने मांग किया है कि ऐसे अधिकारियों को फांसी होनी चाहिए. बैठक में भाजपाईयों ने देवघर पुलिस अधीक्षक द्वारा किये गये इतने बड़े खुलासे के लिए आभार प्रकट किया है. नेताओं ने कहा कि एसपी जांच को अंतिम मुकाम तक पहुंचा दें वर्ना ये अधिकारी अपने ओहदे और पैरवी के बल पर मामले को रफा-दफा कर देंगे.

भाजपा ऐसे अधिकारियों का पोस्टर बैनर शहर के चौक चौराहे पर लगाकर समाज को जगाने का कम करेगी. इस बैठक में मुख्य रूप से नगर महामंत्री मुकेश पांडेय, राजीव झा, धनंजय चौधरी, मनोरंजन झा, मनोज भार्गव, राजेश गुप्ता, छवि राजेश जायसवाल, अनिल गुप्ता, जीतन गुप्ता, मनी केशरी, मुन्नी सिंह, ममता गुप्ता, सोनाधारी झा, बाबा झा, प्रदीप झा, ललित देव, आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें