देवघर: अंतत: जसीडीह इंडस्ट्रियल इलाके से पेड़ कटाई के मामले में सीओ धीरेंद्र कुमार सिंह ने अनुमंडल दंडाधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी. अपनी रिपोर्ट में सीओ ने बताया है कि वे जांच के सिलसिले में जसीडीह इंडस्ट्रीयल क्षेत्र स्थित दी टाटा ऑयल मिल्स कंपनी लिमिटेड की जमीन पर पहुंच कर स्थल की जांच की गयी. जांच के क्रम में टाटा ऑयल मिल्स के पूर्व कर्मचारी निरंजन प्रसाद चौधरी व रमाकांत प्रसाद ने बताया कि उक्त कंपनी का विलय हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड में हो गया है. साथ ही हिंदुस्तान लीवर लि.
के द्वारा उक्त स्थल पर लगे सैकड़ों कीमती पेड़ काटा गया है. स्थल जांच से स्पष्ट हुआ है कि उक्त फैक्टरी के अंदर कोई भी मशीन आदि नहीं है. तथा मकान का छत भी निकाल लिया गया है.
स्थल पर सैकड़ों कटे हुए वृक्ष के जड़ लगे पाये गये तो लगभग दो-तान माह पुराने कटे होने जैसा प्रतीत होता है. वर्तमान मे उक्त स्थल पर अब भी सौ की संख्या में पेड़ लगे हुए हैं. तथा कटे हुए वृक्ष उक्त स्थल पर मौजूद नहीं है. ज्ञात हो जसीडीह इंडस्ट्रियल इलाके में संचालित दि टोमको इंप्लाइज यूनियन के सचिव विपिन प्रसाद देव ने अनुमंडल न्यायालय को यूनियन की ओर से पेड़ों की कटाई किये जाने की पत्र के जरिये लिखित सूचना दी थी.