Advertisement
दो घंटे जाम रही सड़क
देवघर : वार्ड नंबर आठ अंतर्गत चंदाजोरी व सिंघवा में पिछले 10 दिनों से व्याप्त बिजली-पानी की समस्या से आक्रोशित लोगों के साथ वार्ड पार्षद वशिष्ठ नारायण सुमन सड़क पर उतर गये. इस क्रम में सुबह 10 बजे से देवघर-जसीडीह मुख्य पथ को बेलाबगान के समीप जाम कर दिया. जाम के वजह से वाहनों का […]
देवघर : वार्ड नंबर आठ अंतर्गत चंदाजोरी व सिंघवा में पिछले 10 दिनों से व्याप्त बिजली-पानी की समस्या से आक्रोशित लोगों के साथ वार्ड पार्षद वशिष्ठ नारायण सुमन सड़क पर उतर गये. इस क्रम में सुबह 10 बजे से देवघर-जसीडीह मुख्य पथ को बेलाबगान के समीप जाम कर दिया.
जाम के वजह से वाहनों का परिचालन बाधित हो गया. जाम समर्थक जबावदेह पदाधिकारियों को स्थल पर बुला कर ठोस आश्वासन दिलाने की मांग कर रहे थे. जाम समर्थकों ने बताया कि चंदाजोरी इलाके में 10 दिनों से बिजली नहीं है. इलाके का ट्रांसफर्मर जला हुआ है. इस संबंध में बिजली विभाग समेत डीसी व अन्य पदाधिकारियों से बिजली दुरुस्त कराने की गुहार लगायी गयी थी. बावजूद बिजली व्यवस्था बहाल नहीं करायी जा सकी. वहीं सिंघवा मुहल्ले में पानी की समस्या बरकरार है.
वाहनों की लगी लंबी कतार
जाम की वजह से दोनों तरफ सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पाकर सीओ शैलेश कुमार जाम स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा ही रहे थे कि एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, नगर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो व एएसआइ भोला प्रसाद भी पहुंचे. जाम कर रहे समर्थकों ने अधिकारियों की बात मानने से इनकार कर दिया तो पुलिस द्वारा सख्ती बरती गयी.
वार्ड पार्षद समेत अन्य लिये गये हिरासत में
मौके पर से वार्ड पार्षद वशिष्ठ नारायण समेत पूर्व वार्ड पार्षद पतांजलि नारायण सुमन समेत अन्य को हिरासत में लेकर थाना ले गये. इसके बाद लोगों की भीड़ छंटने लगी. करीब 12 बजे उक्त मार्ग पर जाम समाप्त हो गया. वार्ड पार्षद समेत अन्य को हिरासत में लिये जाने की खबर पाकर डिप्टी मेयर नीतू देवी सहित अन्य वार्ड पार्षद नगर थाना पहुंचे. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी और वार्ड पार्षद समेत अन्य को थाने से छोड़ दिया गया.
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद
वार्ड आठ के पार्षद वशिष्ठ नारायण सुमन ने कहा कि वार्ड क्षेत्र में बिजली, पानी की समस्या है ही, गंदगी का भी अंबार लगा हुआ है. कोई पहल नहीं हुई तो पुलिस-प्रशासन को सूचना देकर सड़क जाम किया. सीओ से वार्ता हो रही थी, इसी बीच एसडीपीओ पुलिस बलों के साथ पहुंचे और बिना कुछ बोले लाठी बरसाने लगे. भगदड़ की स्थिति कायम हो गयी. मेरे अलावा पूर्व वार्ड पार्षद, प्रमोद रजक व प्रमोद पंडित समेत अन्य को हिरासत में थाना लाया. बाद में डिप्टी मेयर नीतू देवी पहुंची और थाने से छुड़ाया.
पुिलस की पहल पर लगा ट्रांसफॉर्मर
एसडीपीओ की पहल पर देर शाम िसंघवा गांव में ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया. यह जानकारी थाना प्रभारी ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement