11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने लगाया पूर्व साथी पर मुखबिरी का आरोप, पालोजोरी के निमाईचंद की गला रेतकर हत्या

देवघर/ गिरिडीह: पुलिस मुखबिरी का आरोप लगा कर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा अपने ही एक साथी की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक निमाईचंद गोस्वामी उर्फ निमाई गिरि, देवघर जिले के पालाजोरी थाना इलाके के कोइरी जमुआ का निवासी था. हत्या को ताराटांड़ थाना के नावाटांड़ के पास अंजाम दिया गया. […]

देवघर/ गिरिडीह: पुलिस मुखबिरी का आरोप लगा कर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा अपने ही एक साथी की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक निमाईचंद गोस्वामी उर्फ निमाई गिरि, देवघर जिले के पालाजोरी थाना इलाके के कोइरी जमुआ का निवासी था. हत्या को ताराटांड़ थाना के नावाटांड़ के पास अंजाम दिया गया. निमाई गिरि पिछले कुछ वर्षों से निमाय अहिल्यापुर थाना इलाके के सरौन, सुंदर पहाड़ी स्थित अपने ससुराल में परिवार के साथ रह रहा था.
बताया जाता है कि मंगलवार की रात को पुलिस को सूचना मिली की गिरिडीह-टुंडी पथ के नावाटांड़ के पास गोली चली है. इस सूचना पर रात लगभग 12 बजे ताराटांड़ थाना प्रभारी नवलकिशोर प्रसाद दलबल के साथ नावाटांड़ पहुंचे. पुलिस ने देखा की एक व्यक्ति की दो गोली मारी गयी है और उसका गला भी रेत दिया गया है. थाना प्रभारी ने मामले की सूचना डीएसपी शंभु कुमार सिंह को दी. सूचना पर रात में ही डीएसपी श्री सिंह व मुफस्सिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को जब्त कर थाना लाया गया.
प्रवीर को गिरफ्तार कराने का आरोप
पुलिस ने घटना स्थल से एक दर्जन नक्सली पर्चा बरामद किया है. बरामद पर्चा भाकपा माओवादी संताल परगना जोनल कमेटी का है. पर्चा में निमाई गिरी को पुलिस मुखबीर बताया गया है और नक्सली नेता प्रवीर को गिरफ्तार कराने में उसकी अहम भूमिका होने का आरोप लगाया गया है. पर्चा में निमाई को भीतरघाती कहते हुए पार्टी के साथ गद्दारी करने का आरोप भी लगाया गया है.
दो दिन से लापता था निमाई
घटना के बाद पुलिस ने निमाई के संदर्भ में जानकारी जुटायी तो पता चला कि निमाई का ससुराल अहिल्यापुर के सरौन में है. डीएसपी श्री सिंह ने अहिल्यापुर थाना प्रभारी को निमाई के घरवालों को पता लगाने का निर्देश दिया. थोड़ी देर बात पुलिस ने निमाई के ससुरालवालों को सूचना दी. सूचना पर निमाई का साला जयप्रकाश गोस्वामी पहुंचा और मृतक की पहचान की. जयप्रकाश ने बताया कि पिछले 28 सितंबर से ही निमाई लापता था.
खोजे जा रहे हैं नक्सली : डीएसपी
डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के द्वारा पूर्व नक्सली निमाई की हत्या करने का मामला प्रतीत हो रहा है. जो पर्चा मिला है उसमें मुखबिरी का आरोप लगाया गया है. इस मामले को लेकर घटना में शामिल नक्सलियों की खोज की जा रही है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें