Advertisement
देवघर में ब्लैक आउट
देवघर : भादो मेला शुरू होने के साथ ही देवघर में बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है. देर शाम से ही पूरा शहर अंधकार में डूबा गया. देर रात तक देवघर में लोड शेडिंग रहा. जेनरेटर के सहारे व्यवसाय हुआ. वहीं घरों में लोगों का इनवर्टर भी जवाब दे गया. अनियमित बिजली आपूर्ति का असर लोगों […]
देवघर : भादो मेला शुरू होने के साथ ही देवघर में बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है. देर शाम से ही पूरा शहर अंधकार में डूबा गया. देर रात तक देवघर में लोड शेडिंग रहा. जेनरेटर के सहारे व्यवसाय हुआ. वहीं घरों में लोगों का इनवर्टर भी जवाब दे गया. अनियमित बिजली आपूर्ति का असर लोगों की दिनचर्या, उद्योग-व्यापार आदि पर भी पड़ने लगा है. बढ़ती बिजली संकट की वजह से लोगों को गरमी से भी निजात नहीं मिल रही है. दिन भर रोटेशन में बिजली की आपूर्ति होती है. शाम के वक्त भी बिजली आपूर्ति में विशेष कोई सुधार नहीं होता है.
10 घंटे भी नहीं मिल रही है बिजली
विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो देवघर में बिजली की जरूरत 85 मेगावाट है. लेकिन, आपूर्ति औसतन 60 से 62 मेगावाट ही होती है. अनियमित बिजली आपूर्ति की वजह से मरीजों को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ता है. पैथोलॉजी हो या अस्पताल. जांच रिपोर्ट के लिए उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा. बिजली के अभाव में होटल व्यवसाय, उद्योग, बाजार आदि जेनेरेटर पर आश्रित हो गया है.
दुमका ग्रिड में चल रहा काम
डाबर ग्राम ग्रिड व विद्युत अभियंताओं से पूछे जाने पर बताया कि दुमका ग्रिड में शाम से ही मेनटेनेंस वर्क चल रहा था. इस कारण डीवीसी से बिजली की आपूर्ति ठप रही. अधिकारियों के अनुसार रात 12 बजे के बाद ही बिजली रि-स्टोर हो पायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement