सीधे वे जेल आइजी सुमन गुप्ता के आदेश पर 25 जवानों को साथ लेकर कारा में छापेमारी के लिये पहुंचे थे. कारा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान में दो नंबर वार्ड के बंदी प्रकाश राय के पास से पहला मोबाइल जब्त किया गया. वहीं दूसरी मोबाइल मिट्टी में गाड़ कर छिपाया गया था, जो नहीं छिप सका. तीसरी मोबाइल वार्ड तीन के बरामदे में बिछायी चटाई में छिपा कर रखा गया था. उसे भी छापेमारी टीम द्वारा जब्त कर लिया गया.
छापेमारी के दौरान एक टूटा हुआ चिलम व थोड़ा गांजा भी मिला था. इस संबंध में प्राथमिकी के लिए थाना भेजे गये प्रतिवेदन व जब्ती सूची की एक प्रति जेल आइजी सुमन गुप्ता को भी मेल कर दिया गया. मौके पर प्रभारी काराधीक्षक आशुतोष कुमार व जेलर अश्विनी तिवारी के अलावा काफी संख्या में कारा बल मौजूद थे.