12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडल कारा में छापेमारी तीन मोबाइल जब्त

देवघर: जेल एआइजी तुषार रंजन गुप्ता ने सोमवार दोपहर में अचानक मंडल कारा पहुंच कर औचक छापेमारी की. इस दौरान तीन मोबाइल जब्त कर जब्ती सूची बनायी गयी. इसके बाद प्रभारी काराधीक्षक द्वारा इस संबंध में प्रतिवेदन बना कर प्राथमिकी दर्ज करने के लिये नगर थाना भेजा गया. साथ में जब्ती सूची व जब्त तीनों […]

देवघर: जेल एआइजी तुषार रंजन गुप्ता ने सोमवार दोपहर में अचानक मंडल कारा पहुंच कर औचक छापेमारी की. इस दौरान तीन मोबाइल जब्त कर जब्ती सूची बनायी गयी. इसके बाद प्रभारी काराधीक्षक द्वारा इस संबंध में प्रतिवेदन बना कर प्राथमिकी दर्ज करने के लिये नगर थाना भेजा गया. साथ में जब्ती सूची व जब्त तीनों मोबाइल को भी संलग्न कर थाना भेज दिया गया. बताया जाता है कि उक्त छापेमारी की किसी को कारा में भनक भी नहीं थी.

सीधे वे जेल आइजी सुमन गुप्ता के आदेश पर 25 जवानों को साथ लेकर कारा में छापेमारी के लिये पहुंचे थे. कारा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान में दो नंबर वार्ड के बंदी प्रकाश राय के पास से पहला मोबाइल जब्त किया गया. वहीं दूसरी मोबाइल मिट्टी में गाड़ कर छिपाया गया था, जो नहीं छिप सका. तीसरी मोबाइल वार्ड तीन के बरामदे में बिछायी चटाई में छिपा कर रखा गया था. उसे भी छापेमारी टीम द्वारा जब्त कर लिया गया.


छापेमारी के दौरान एक टूटा हुआ चिलम व थोड़ा गांजा भी मिला था. इस संबंध में प्राथमिकी के लिए थाना भेजे गये प्रतिवेदन व जब्ती सूची की एक प्रति जेल आइजी सुमन गुप्ता को भी मेल कर दिया गया. मौके पर प्रभारी काराधीक्षक आशुतोष कुमार व जेलर अश्विनी तिवारी के अलावा काफी संख्या में कारा बल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें