Advertisement
24 से लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगी बैंक की शाखाएं
देवघर : बैंक से प्रतिदिन लेन-देन करने वाले लोगों को 24 सितंबर से 27 सितंबर तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसका कारण है कि चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. वहीं बैंक कर्मचारियों को लगातार चार दिनों तक छुट्टियां मनाने का मौका मिल जायेगा. चार दिनों तक बैंक बंद रहने से खासकार […]
देवघर : बैंक से प्रतिदिन लेन-देन करने वाले लोगों को 24 सितंबर से 27 सितंबर तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसका कारण है कि चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. वहीं बैंक कर्मचारियों को लगातार चार दिनों तक छुट्टियां मनाने का मौका मिल जायेगा. चार दिनों तक बैंक बंद रहने से खासकार व्यवसायिक जगत के लोग ज्यादा चिंतित हैं. क्योंकि उनका अधिकतर ट्रांजेक्शन बैंक के माध्यम से होता है तथा चार दिनों तक बैंक बंद रहने से काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
बैंक अधिकारियों के अनुसार, 24 सितंबर को करमा पर्व, 25 सितंबर को बकरीद, 26 सितंबर को माह के चौथे शनिवार की छुट्टी तथा 27 सितंबर को रविवार होने के कारण सरकारी अवकाश घोषित है. बैंकों के बंद रहने से रोजाना ट्रांजेक्शन करने वालों, स्कूल-कॉलेजों व प्रतियोगी परीक्षाअों के लिए बनाये जाने ड्राफ्ट की समस्या खड़ी हो सकती है.
साथ ही चार दिनों की छुट्टी के कारण सभी बैंकों के एटीएम काउंटर खाली हो सकते हैं. वहीं बैंक के एक पदाधिकारी ने बताया कि उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं होने दी जायेगी. एटीएम काउंटरों को फुलफील किया जायेगा, ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement