Advertisement
पूर्व नौकर ने रची थी डकैती की साजिश
डकैती मामले में पुलिस की प्रेस वार्ता, एसडीपीओ का दावा देवघर : नगर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय ने दावा किया है कि बंपास टाउन चूड़ी कोठी निवासी हरीश तोलासरिया के घर हुई डाकेजनी में शामिल गैंग को पुलिस ने डिटेक्ट कर लिया है. घटना में शामिल आठ में से […]
डकैती मामले में पुलिस की प्रेस वार्ता, एसडीपीओ का दावा
देवघर : नगर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय ने दावा किया है कि बंपास टाउन चूड़ी कोठी निवासी हरीश तोलासरिया के घर हुई डाकेजनी में शामिल गैंग को पुलिस ने डिटेक्ट कर लिया है. घटना में शामिल आठ में से चार अपराधी पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं.
वहीं बाकी बचे अन्य अपराधियों को भी शीघ्र ही पुलिस दबोच लेगी. पकड़े गये आरोपितों में से एक को स्थानीय लोगों की मदद से घटना के दिन ही पकड़ा गया था, जिसकी पहचान ठाढ़ी दुलमपुर निवासी अल्ताफ शेख के तौर पर हुई थी. अल्ताफ द्वारा पूछताछ में किये खुलासे के बाद पुलिस ने कांड में शामिल कुर्बान को उसके घर जूनपोखर मुहल्ले से गिरफ्तार किया. वहीं राजीव शर्मा समेत इरफान को प्राइवेट बस स्टैंड के समीप से दबोचा गया.
इन आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल समेत अन्य स्थानों से कांड में प्रयुक्त देशी पिस्तौल सहित तीन चाकू, तीन पासबुक, पांच मोबाइल, शिवम की कलाई घड़ी, काला बैग, 2380 रुपया नगद, कुछ पुराना सिक्का व अन्य महत्वपूर्ण कागजात आदि बरामद किया है. घटना में प्रयुक्त राजीव की पैशन, एक आरोपित की यामाहा व दूसरे की पल्सर बाइक पुलिस ने लोगों की मदद से उसी दिन चार सितंबर को हरीश के घर के बाहर से जब्त कर ली थी.
हरीश के पूर्व नौकर है घटना का लिंक
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि डाकेजनी की घटना का लिंक हरीश का पूर्व नौकर है.
उसी ने साजिश रच कर सभी को एक साथ जुटाया था. हरीश के घर के बारे में उसे ही सभी चीजों की जानकारी थी क्योंकि उसने बहुत लंबे समय तक काम किया था. घटना के कुछ दिन पूर्व ही उसे गृहस्वामी द्वारा हटा दिया गया था. उसी घरेलू नौकर की मदद से डकैती की इस घटना को अंजाम दिया गया. घटना के दौरान दो-तीन अपराधियों ने मुंह ढ़ंक रखा था, एक ने अंत तक मुंह से कपड़ा नहीं हटाया था.
सभी अपराधी लोकल, एक-दो बाहर के
एसडीपीओ ने कहा है कि घटना में शामिल अधिकांश अपराधी लोकल हैं, जबकि एक-दो बाहर के भी रहने वाले हैं. घटना के बाद जिस अपराधी को जिधर रास्ता मिला उधर से भाग निकला था. पूछताछ में इनलोगों से जानकारी मिली है कि कुर्बान समेत एक अन्य अपराधी बगल की झाड़ी में छिपा बैठा रहा.
अन्य सभी अपराधी भी उस वक्त आसपास में ही छिपे रहे. कुछ बाहर वाले अपराधी रात में ही निकल गये, जबकि लोकल में रहने वाला सुबह में घर गया था.
15-20 लाख समेत जेवरात मिलने की थी आशंका
गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में पता चला है कि इनलोगों को आशंका थी कि हरीश के घर 15-20 लाख रुपया समेत जेवरात आदि मिलता. इसलिये प्लानिंग के तहत इन सभी ने मिल कर घटना को अंजाम दिया था.
एक-दो आरोपितों का है अपराधिक इतिहास
पत्रकारों को एसडीपीओ ने बताया कि घटना में शामिल अधिकांश अपराधी नये हैं. एक-दो अपराधियों का क्राइम इतिहास रहा है.
बहुत जल्द अन्य फरार अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. कांड में गिरफ्तार राजीव समेत कुर्बान व इरफान को पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांच कराने के पश्चात कोर्ट में पेश कराया गया. कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस ने इन आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
प्रेस वार्ता में नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय समेत थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, एसआइ दिलीप दास, श्रीकांत सिंह व एएसआइ श्रीकांत वाजपेयी समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement