11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं के साथ डीसी ने खाया खाना

जसीडीह : रविवार को देवघर के उपायुक्त अरवा राजकमल ने जसीडीह स्थित रोहिणी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. उपायुक्त ने विद्यालय में भोजन की गुणवत्ता को जांचने के लिए आवसीय विद्यालय में मौजूद विद्यार्थियों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया. भोजन की गुणवत्ता पर उपायुक्त ने कहा कि मेनु के अनुसार […]

जसीडीह : रविवार को देवघर के उपायुक्त अरवा राजकमल ने जसीडीह स्थित रोहिणी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. उपायुक्त ने विद्यालय में भोजन की गुणवत्ता को जांचने के लिए आवसीय विद्यालय में मौजूद विद्यार्थियों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया. भोजन की गुणवत्ता पर उपायुक्त ने कहा कि मेनु के अनुसार छात्राओं को खाना दिया जा रहा है.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने दर्जनों पुरानी समस्या को तुरंत समाप्त कर नये सिरे से काम करने का निर्देश विद्यालय के कर्मियों दिया. उन्होंने वार्डेन को विद्यालय परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा. उपायुक्त ने कहा कि छात्राओं के लिए पर्याप्त बेड हैं लेकिन अधिकतर बेड पर विछावन की कमी हैं. इस कमी को जल्द दूर कर दिया जायेगा. इस दौरान उन्होंने भवन निर्माण कार्य अधूरा होने पर विभागीय अधिकारी से बात कर विद्यालय में ग्रील लगाने का आदेश दिया. परिसर में पेयजल की पर्याप्त सुविधा नहीं होने पर उन्होंने आश्वासन दिया कि इस कमी को शीघ्र दूर कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण पर्याप्त वोल्टेज की कमी के कारण विद्यालय के छात्राओं को अध्ययन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

इसलिए उन्होंने विभागीय अधिकारी को परिसर के बाहर तुरंत नया ट्रांसफार्मर लगाने आदेश दिया है. दूसरी ओर अभिभावकों का कहना हैं कि छात्राओं से हर सप्ताह मिलने की सुविधा नहीं दी जाती. इस कारण अभिभावक छात्राओं के लिए जरूरतमंद सामान उन तक नहीं पहुंचा पाते. इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने किसी स्वंय सहायता समूह को सामानों की आपूर्ति के लिए दुकान लगाने का आदेश देने की बात कही. मौके पर विद्यालय के प्रर्चाय ने 2015-16 का अलॉटमेंट निर्गत कराने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें