नतीजा उनके समक्ष आर्थिक समस्या खड़ी हो गयी है. बच्चों की फीस भरने से लेकर, बाजार से रोजमर्रा की सामान तक खरीदारी करने में दिक्कत होने लगी है. परिजन व नजदीकी लोग कर्ज देने से कतराने लगे हैं. एेसे में उपरोक्त सूचना से स्वास्थ्य कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है.
Advertisement
स्वास्थ्य कर्मियों को वेतन भुगतान जल्द : प्रभारी सीएस
देवघर : स्वासथ्य विभाग के स्थापना में शीर्ष 2211 व 2210 के 450 कर्मियों को जल्द ही वेतन का भुगतान किया जायेगा. उक्त शीर्ष के कर्मचारियों के मद में केंद्र सरकार की अोर से राज्य सरकार को फंड एलॉट कर दिया गया है. राज्य सरकार की अोर से भी उक्त शीर्ष में राशि भेजे जाने […]
देवघर : स्वासथ्य विभाग के स्थापना में शीर्ष 2211 व 2210 के 450 कर्मियों को जल्द ही वेतन का भुगतान किया जायेगा. उक्त शीर्ष के कर्मचारियों के मद में केंद्र सरकार की अोर से राज्य सरकार को फंड एलॉट कर दिया गया है. राज्य सरकार की अोर से भी उक्त शीर्ष में राशि भेजे जाने की सूचना दी गयी है. जल्द ही वेतन मद का फंड जिला स्वासथ्य विभाग के कोष में पहुंचते ही भुगतान की प्रकिया शुरू कर दी जायेगी. उक्त आशय की जानकारी प्रभारी सिविल सर्जन डॉ एसएन तिवारी ने दी है.
उन्होंने बताया कि काफी लंबे अरसे से कर्मचारियों का वेतन लंबित है. उनकी समस्याअों की जानकारी के बाद विभागीय वरीय पदाधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया था. मगर उक्त शीर्ष के कर्मियों के वेतन मद में केंद्र की अोर से राज्य सरकार को फंड मुहैया न कराये जाने के कारण संबंधित शीर्ष के कर्मचारियों का वेतन लंबित हो गया है. उल्लेखनीय है कि शीर्ष 2211 के 350 व शीर्ष 2210 के 100 से अधिक कर्मचारियों को छह माह से वेतन नहीं मिल रहा है.
नतीजा उनके समक्ष आर्थिक समस्या खड़ी हो गयी है. बच्चों की फीस भरने से लेकर, बाजार से रोजमर्रा की सामान तक खरीदारी करने में दिक्कत होने लगी है. परिजन व नजदीकी लोग कर्ज देने से कतराने लगे हैं. एेसे में उपरोक्त सूचना से स्वास्थ्य कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement