13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धार्मिक भावना को पहुंचाया ठेस

देवघर : तपोवन आश्रम के प्रधान पुरोहित रंजीत तिवारी ने प्रतिमा खंडित कर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की प्राथमिकी कुंडा थाने में दर्ज करायी है. इस संबंध में नगर-कुंडा थाना कांड संख्या 773/15 भादवि की धारा 295, 427, 34 के तहत दर्ज कर अज्ञात अपराधकर्मियों को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि तपोवन […]

देवघर : तपोवन आश्रम के प्रधान पुरोहित रंजीत तिवारी ने प्रतिमा खंडित कर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की प्राथमिकी कुंडा थाने में दर्ज करायी है. इस संबंध में नगर-कुंडा थाना कांड संख्या 773/15 भादवि की धारा 295, 427, 34 के तहत दर्ज कर अज्ञात अपराधकर्मियों को आरोपित बनाया गया है.

जिक्र है कि तपोवन आश्रम में कुछ अपराधकर्मियों द्वारा बालानंद ब्रह्मचारी के विग्रह का हाथ तोड़ कर क्षतिग्रस्त किया गया है. साथ ही विश्राम गृह के विग्रह को गुफा में फेंक कर क्षतिग्रस्त किया गया है. वहां पर लगाये गयी सभी तस्वीर क्षतिग्रस्त कर दी गयी है. वहीं मनोकामना मंदिर में कमला माता के विग्रह का भी दोनों हाथ क्षतिग्रस्त किया गया है. इस संबंध में मामला दर्ज कर कुंडा पुलिस ने अनुसंधान आरंभ कर दिया है.

मूर्ति तोड़ने का कारण समझ से परे : प्रधान ट्रस्टी

देवघर. मां लक्ष्मी व बड़े महाराज जी की मूर्ति तोड़ने की घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए बालानंद आश्रम के प्रधान ट्रस्टी संविदानंद ब्रह्मचारी ने कहा कि बड़े महाराज की प्रतिमा से किसी को क्या दुश्मनी थी़ यह समझ में नहीं आ रही है. 19 की रात्रि में ही प्रतिमा तोड़ी गयी है. आश्रम के शिष्य शिवानंद ब्रह्मचारी ने 20 की सुबह में सूचना दी. हम लोगों को विश्वास नहीं हुआ. आश्रम के अन्य शिष्यों के साथ तुरंत पहुंचे. घटना को आंखों से देख कर काफी दु:ख हुआ. हम लोगों को किसी से दुश्मनी भी नहीं है, इसलिए किसी पर शक भी नहीं जा रहा है. हम देवघर से बाहर आ गये हैं. पुलिस को सूचना दी गयी है. पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. उम्मीद है कि दोषी जल्द पकड़ में आ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें