पाकुड़: सांसद विजय हांसदा की अध्यक्षता में परिसदन में मंगलवार को पाकुड़ जिला पत्थर एसोसिएशन की एक बैठक हुई. जिसमें मुख्य रूप से महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी मौजूद थे. बैठक में राज्य सरकार द्वारा पत्थर व्यवसायियों पर हो रहे दमनकारी नीति के खिलाफ आंदोलन करने की चर्चा की गयी. एसोसिएशन के सदस्यों ने बैठक में मौजूद सांसद व विधायक को अपनी समस्या से अवगत कराया. सांसद विजय हांसदा ने कहा कि वर्तमान सरकार गरीबों का निवाला छीन रही है.
सरकार जिस तरह से रावण राज चला रही है, इससे पाकुड़ के लोग भुखमरी के कगार पर आ गये हैं. राज्य सरकार के नीति के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जायेगा. विधायक प्रो मरांडी ने कहा कि अागामी 21 अगस्त को विधानसभा में यह मामला उठाया जायेगा. पश्चिम बंगाल व छत्तीसगढ़ राज्य में जिला अधिकारी द्वारा पत्थर व्यवसायियों को ईसी निर्गत कर दिया गया है. लेकिन झारखंड में अब तक कानून ही नहीं बन पाया है
बैठक में अागामी 20 अगस्त को सदर प्रखंड के सुंदरापहाड़ी में एसोसिएशन द्वारा बैठक कर आंदोलन करने के लिये रणनीति तय करने का निर्णय लिया गया. साथ ही अागामी 21 अगस्त को राज्य सरकार के विरोध में आंदोलन करने व काम-काज ठप रखने का निर्णय लिया गया.