21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार-झारखंड के बीच को-ऑर्डिनेशन हुआ मजबूत

संजीत मंडल देवघर : देवघर में हुए हादसे के बाद सब कुछ सामान्य हो रहा है. बिहार-झारखंड के अधिकारियों के बीच को-ऑर्डिनेशन मजबूत हुआ है. दोनों ही राज्य के आलाधिकारियों ने एक दूसरे से दूरभाष पर बात की और भीड़ मैनेजमेंट में देवघर प्रशासन ने सहयोग मांगा. देवघर के हादसे के बाद बिहार झारखंड में […]

संजीत मंडल
देवघर : देवघर में हुए हादसे के बाद सब कुछ सामान्य हो रहा है. बिहार-झारखंड के अधिकारियों के बीच को-ऑर्डिनेशन मजबूत हुआ है. दोनों ही राज्य के आलाधिकारियों ने एक दूसरे से दूरभाष पर बात की और भीड़ मैनेजमेंट में देवघर प्रशासन ने सहयोग मांगा. देवघर के हादसे के बाद बिहार झारखंड में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट किये गये हैं. भीड़ कंट्रोल के लिए सुल्तानगंज से देवघर तक कई चेक प्वाइंट बनाये गये हैं.
बाबाधाम से जैसे ही सूचना इन चेक प्वाइंट को मिलेगी कि भीड़ अधिक है तो सभी चेक प्वाइंट अलर्ट हो जायेंगे और कांवरियों को सूचना संप्रेषण करके रोकने का प्रयास किया जायेगा. जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम और धर्मशाला में रोक कर उन्हें मैसेज दिया जायेगा कि बाबा मंदिर में इतनी भीड़ है, इसलिए आज आपका जलार्पण नहीं हो पायेगा, धैर्य रखें, आराम से जायें.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
देवघर की घटना के बाद सुल्तानगंज से लेकर पूरे कांवरिया रूट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. बिहार के इलाके में पड़ने वाले कांवरिया पथ पर सशस्त्र बल, बीएमपी, घुड़सवार दस्ता सहित पारा मिलीटरी फोर्स की तैनाती है. वहीं देवघर में दुम्मा से लेकर पूरे मेला क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है.
हादसे के बाद दो कंपनी रैफ और तीन कंपनी सीआरपीएफ और लगायी गयी है. देवघर में नये डीसी राहुल पुरवार और एसपी विपुल शुक्ला ने कमान संभाल ली है. वहीं वरीय अधिकारी के रूप में मॉनिटरिंग के लिए आइजी निगरानी मुरारी लाल मीणा स्पेशल एसपी के रूप में हैं.
सूचना तंत्र को मजबूत करने की कवायद
हादसे के बाद ही सही श्रवणी मेला क्षेत्र में पड़ने वाला जिला प्रशासन मुस्तैद हुआ है. सूचना तंत्र को मजबूत करने की कवायद की जा रही है.
दूरभाष, मोबाइल आदि के जरिए सूचना संप्रेषण कर कांवरियों की भीड़ पर नजर रखी जायेगी. भीड़ के आकलन के लिए देवघर प्रशासन ने सुल्तानगंज सहित कई जगहों पर अपने अफसर की भी तैनाती की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें