Advertisement
श्रवणी मेला. पूर्णिमा आज, कल से बोलबम
देवघर : बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड श्रवणी मेला में आये भक्तों को सुलभ जलार्पण कराने की तैयारी पूरी कर ली है. इस वर्ष बाबा मंदिर में एक नयी व्यवस्था वाह्य जलार्पण सिस्टम लागू की गयी है. प्रबंधन ने वाह्य जलार्पण सिस्टम का सफल ट्रायल संपन्न कर लिया. गुरुवार को शाम चार बजे मंदिर बोर्ड के […]
देवघर : बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड श्रवणी मेला में आये भक्तों को सुलभ जलार्पण कराने की तैयारी पूरी कर ली है. इस वर्ष बाबा मंदिर में एक नयी व्यवस्था वाह्य जलार्पण सिस्टम लागू की गयी है. प्रबंधन ने वाह्य जलार्पण सिस्टम का सफल ट्रायल संपन्न कर लिया. गुरुवार को शाम चार बजे मंदिर बोर्ड के सचिव सह डीसी अमीत कुमार व एसपी पी मुरुगन की मौजूदगी में सिस्टम का ट्रायल किया गया.
इस सिस्टम के तहत बाबा मंदिर प्रांगन में रखे जलापत्र पर जल चढ़ाने से पाइप लाइन के माध्यम से सीधे बाबा पर चढ़ेगा. जिसका लाइव टेलिकास्ट भक्त जल पात्र के पास लगे टीवी स्क्रीन में देख सकेंगे. लोगों की मानें तो अरघा का यह दूसरा स्वरुप है. यह सिस्टम भीड़ से बचने के लिए, समय का अभाव, नि:शक्त, बच्चे व बुजुर्गो के लिए काफी लाभकारी होगा. अरघा से जलार्पण व वाह्य जलार्पण में सिर्फ दर्शन का अंतर है. अरघा से जलार्पण के समय जहां बाबा पर साक्षात जलार्पण होते देखेंगे.
वहीं वाह्य जलार्पण में टीवी स्क्रीन पर जलार्पण का दर्शन होगा. सिस्टम को ट्रायल करने में दिखी खामियों को दूर कर शुक्रवार को फिर से सिस्टम का ट्रायल किया जायेगा. मौके पर मंदिर प्रभारी बीके झा, अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के महामंत्री दुर्लभ मिश्र, पुजारी नीमू झा, प्रबंधक रमेश परिहस्त आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement