10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं ने प्रेरणास्रोत व देश ने महान सपूत खोया

देवघर : देर शाम शिलांग में ‘मिसाइल मैन’ के नाम से प्रसिद्ध देश के 11 वें राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का निधन हो गया. इस घटना से पूरा देश मर्माहत है. इस पर आम जनता के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है. प्रस्तुत है डॉ कलाम के निधन पर राजनेताओं की […]

देवघर : देर शाम शिलांग में ‘मिसाइल मैन’ के नाम से प्रसिद्ध देश के 11 वें राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का निधन हो गया. इस घटना से पूरा देश मर्माहत है. इस पर आम जनता के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है. प्रस्तुत है डॉ कलाम के निधन पर राजनेताओं की प्रतिक्रिया :
अपूरणीय क्षति : निशिकांत
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन से देश ही नहीं विश्व को अपूरणीय क्षति हुई है. भारत की रक्षा प्रणाली को उन्होंने जिस ऊंचाई पर पहुंचाया है, उन जैसा कोई दूसरा नहीं. मिसाइल मैन कहे जाने वाले डॉ कलाम देश के गौरव थे. उन्होंने पोखरण परमाणु परीक्षण को लीड किया, पृथ्वी व अगिA जैसी मिसाइल बनाने में उनका अहम रोल रहा, देश के पहले स्वदेशी उपग्रह के विकास में प्रमुख भूमिका रही. देश ने एक महान वैज्ञानिक खो दिया है.
निधन से देश को झटका : राज पलिवार
झारखंड के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा कि डॉ कलाम के निधन से देश को गहरा झटका लगा है.
अपनी काबलियत के बल पर उन्होंने देश को परमाणु शक्ति संपन्न बनाया. साथ ही मिसाइल की दुनिया में भारत को मजबूत किया. युवाओं के लिए पथ प्रदर्शक की भूमिका में रहे. गरीबी से उच्च शिखर पर पहुंचे डॉ कलाम मार्गदशक की भूमिका में थे.
महान सपूत को नमन : रणधीर सिंह
कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम के निधन से पूरे देश को अपूर्णीय क्षति हुई है. हाल में ही एक कार्यक्रम में उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था.
मिसाइल मैन के निधन से व्यक्तिगत रुप से दुखी हूं. पूरा देश उनको नमन करता है. उन जैसा वैज्ञानिक अब देश को नहीं मिलने वाला. अपने कार्य के बल पर वे अमर हो गये हैं.
इसके अलावा श्रम मंत्री राज पलिवार के पिता सत्यनारायण पलिवार के निधन पर भी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं.
डॉ कलाम जैसा कोई नहीं : केएन झा
पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि डॉ कलाम जैसा कोई नहीं है. मिसाइल हो या उपग्रह हो या परमाणु परीक्षण हो, सबमें उनकी अहम भूमिका रही. उनकी काबलियत के आगे पूरा विश्व उनका लोहा मानता था.
भारत को मिसाइल व परमाणु शक्ति बनाने में उनका अहम योगदान रहा. वे युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे, बच्चों के काफी प्रिय थे. उनके निधन से युवाओं ने जहां प्रेरणा स्रोत खो दिया है, वहीं देश और विज्ञान जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.
डॉ कलाम ने देश को स्वावलंबी बनाया : बादल
जरमुंडी विधायक बादल ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ अब्दुल कलाम आजाद का जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है. रक्षा के मामले में उन्होंने देश को स्वावलंबी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.
वे देश के सर्वोच्च पद पर भी काबिज हुए. यही कारण है कि कार्य कुशलता से आज के युवाओं के वे प्रेरणास्रोत बन गये. भारत के विज्ञान को उन्होंने बहुत कुछ दिया जो आने वाले समय में भी मूल्यवान साबित होगा. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें