13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर क्राइम में लिया युवक को हिरासत में

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा उपर टोला से साइबर क्राइम के मामले में एक युवक को दुमका जिले के तालझारी थाने की पुलिस ने हिरासत में लिया है. जबकि दूसरा युवक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. पुलिस ने उक्त युवक को तालझारी एसबीआइ शाखा के बाहर से हिरासत में लिया है. बताया […]

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा उपर टोला से साइबर क्राइम के मामले में एक युवक को दुमका जिले के तालझारी थाने की पुलिस ने हिरासत में लिया है. जबकि दूसरा युवक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. पुलिस ने उक्त युवक को तालझारी एसबीआइ शाखा के बाहर से हिरासत में लिया है.

बताया जाता है कि तालझारी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तालझारी एसबीआइ की शाखा से एटीएम से फर्जी ढंग से मंगवाये गये पैसे को खाते से निकासी कर युवक भाग रहा है. तालझारी थाना प्रभारी बालेश्वर राम के नेतृत्व में पुलिस ने पहले उक्त संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया, जबकि चकमा देकर भागे दूसरे युवक को पुलिस खोजने घोरमारा क्षेत्र पहुंची. घोरमारा में भी उक्त युवक का पता नहीं चल पाया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त पिछले दिनों जरमुंडी थाना के सहारा व मचकोल गांव में साइबर क्राइम के मामले में हुई गिरफ्तार हुए युवकों से घोरमारा के कुछ युवकों का कनेक्शन है. इधर देर शाम तक तालझारी थाना में घोरमारा के युवक से पूछताछ चल रही थी. इस संदर्भ में तालझारी थाना प्रभारी बालेश्वर राम ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर उक्त युवक को हिरासत में लिया है. फिलहाल युवक से पूछताछ चल रही है. पुलिस को इस गिरोह के सरगना की तलाश है.मालूम हो कि घोरमारा में इस दिनों धड़ले से साइबर क्राइम में एटीएम से पैसा उड़ाने व शॉपिंग का कारोबार चल रहा है. इसमें शहर के एक लॉज में रहकर भी गिरोह संचालित करने की बात पुलिस के संज्ञान में आयी है. पुलिस इसकी छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें