देवघर: देवीपुर प्रखंड में इंदिरा आवास की सूची में लगातार गड़बड़ी पायी जा रही है. देवीपुर बीडीओ शैलेश कुमार सिंह द्वारा डीआरडीए को बीपीएल नंबर के साथ भेजी गयी सूची में 25 वैसे इंदिरा आवास लाभुकों का नाम जांच में पकड़ाया है जिनके नाम से पूर्व में उसी बीपीएल नंबर पर इंदिरा आवास की स्वीकृति दी जा चुकी है. इसमें कई वैसे लाभुकों का बीपीएल नंबर है जिनके आधार 2009 से 2013 तक इंदिरा आवास की स्वीकृति डीआरडीए से दी जा चुकी है.
इससे पहले भी देवीपुर प्रखंड से आयी सूची में 12 लाभुकों का नाम गड़बड़ पाया गया था, जिनके बीपीएल नंबर पर पहले इंदिरा आवास की स्वीकृति मिल चुकी थी. इनमें कई ऐसे लाभुकों के नाम हैं, जिन्हें पहले भी उस नाम इंदिरा आवास की स्वीकृति डीआरडीए से दी जा चुकी थी.
बीडीओ से स्पष्टीकरण
इस मामले में डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह ने देवीपुर बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछा है. डीडीसी ने पूछा है कि किसी परिस्थिति में पूर्व में स्वीकृति बीपीएल नंबर पर लाभुकों का नाम भेज दिया गया. बीडीओ से जल्द जवाब मांगा गया है. इससे पहले सारठ में भी बीडीओ के स्तर से भेजी गयी सूची में दो दर्जन इंदिरा आवास में गड़बड़ी पायी गयी थी, इसका खुलासा डीआरडीए में मौजूद बीपीएल सूची से मिलान के बाद हुआ था. सूची में हुई हेरफेर की सूचना का खुलासा होने के बाद अधिकारियों व बिचौलियों में हड़कंप है. सूची को रेक्टीफाइ करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.