देवघर: बाबा नगरी में भक्तों को रहने में अब दिक्कत नहीं होगी. पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने इसके लिए कमर कस लिया है. सभा ने एक धर्मशाला बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए अभियंताओं की टीम के साथ-साथ निर्माण समिति बनायी गयी है. जिसकी देख-रेख में धर्मशाला बनाया जायेगा. सभा के अध्यक्ष व महामंत्री कामों पर निगरानी रखेंगे.
इस संबंध में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष प्रो डॉ सुरेश भारद्वाज ने बताया कि धर्मशाला के लिए सभा के पास पर्याप्त पैसा रखा हुआ है. सभा ने भुरभुरा मोड़ स्थित बाबा आश्रम में धर्मशाला बनाया जायेगा. बाबा आश्रम बाइ-पास रोड के किनारे है.
यहां से देवघर स्टेशन व बाबामंदिर की दूरी लगभग समान है. बाघमारा स्थित नया प्राइवेट बस अड्डा भी ज्यादा दूर नहीं है. इससे यात्रियों को ट्रेन व बस पकड़ने में सुविधा होगी. सभी बातों का ध्यान रखते हुए धर्मशाला के लिए सबसे उचित स्थान है. उसे अब धरातल पर लाया जायेगा. इसके लिए पूर्व कार्यपालक अभियंता श्याम नारायण द्वारी के नेतृत्व में अभियंता दशरथ खवाड़े आदि पांच अभियंता नक्शा बना रहे हैं. इसके लिए निर्माण कमेटी बनायी गयी है. यह कमेटी धर्मशाला के निर्माण में संसाधन जुटाने में सहयोग करेगी. इस धर्मशाला के बनने से सभा की आमदनी बढ़ने के साथ-साथ तीर्थयात्रियों को भी उचित मूल्य पर आश्रय मिलेगा. स्थानीय युवकों को रोजगार मिलेगा.