देवघर: स्थानीय होटल में तीन दिवसीय फैमिली प्लानिंग पर कार्यशाला का उदघाटन एसीएमओ डॉ दीपक कुमार सिन्हा ने की. इसमें सभी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सदर उपाधीक्षक डॉ सुरेश प्रसाद सिन्हा, अकाउंट मैनेजर, व सभी बीपीएम को फैमिली प्लानिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. फैमिली प्लानिंग का प्रशिक्षण स्टेट से आये प्रशिक्षक ने दिया.
दिन भर चले प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि भारत, झारखंड व देवघर में फैमिली प्लानिंग की क्या स्थिति है. इसको लेकर लोगों में जागरूकता कैसे पहुंचायी जाय.
वहीं सहिया का दायित्व है कि फ्री होम डिलिवरी कराना है. साथ ही युगल वर्ग (कपल) को प्रोत्साहित करना है कि शादी के दो साल तक बच्च न हो. एक बच्चे होने के बाद दूसरे बच्चा तीन साल के अंतराल में हो. साथ ही दूसरे बच्चे के बाद ऑपरेशन करायें. इन सभी कामों के लिए सहिया को प्रोत्साहन राशि दी जाती है. वहीं सहिया कंडोम, डीसीपी, इसीपी के बारे में सोशल मार्केटिंग कर सकती है. उसके बाद इंश्योरेंस स्कीम पर चर्चा की गयी. उसमें बताया गया कि ऑपरेशन के दौरान किसी भी प्रकार की हानि हुई तो इंश्योरेंस से संबंध में चर्चा की गयी.