जसीडीह: उच्च विद्यालय जसीडीह के शिक्षक कक्ष में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति के विधायक सह समिति के अध्यक्ष नारायण दास की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक के दौरान विद्यालय की समस्याओं की चर्चा कर कई निर्णय लिये गये. इस दौरान समिति के सचिव विष्णु देव सिंह व विद्यालयकर्मी राकेश कुमार ने विद्यालय में चहारदिवारी नहीं होने, वर्षो से अर्धनिर्मित भवन, पेयजल आदि समस्याओं को रखा.
उन्होंने कहा कि 2009 में पूर्व विधायक कामेश्वर नाथ दास की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई थी. तब कई समस्याओं के समाधान के लिए निर्णय लिए गये थे, लेकिन राशि नहीं मिलने के कारण समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया. विद्यालय की समस्याओं से अवगत होने के बाद विधायक श्री दास ने अपने विधायक फंड से दो शौचालय,दस पेशाब घर और पेयजल की व्यवस्था कराने की बात कही.
वहीं समिति ने अर्धनिर्मित विद्यालय भवन को पूरा करने का भी निर्णय लिया. चहारदिवारी की समस्या के निदान को लेकर सांसद प्रतिनिधि संजय राय ने सासंद निशिकांत दुबे से संपर्क करने की बात कही. बैठक में जेई दिलीप कुमार सिंह, मुकेश कुमार देव(अभिभावक प्रतिनिधि), दीपक कुमार रजक एवं पिंकी मुमरू(छात्र प्रतिनिधि),ललन दुबे और शिक्षक रामनगीना पांडेय, प्रेम कुमार चौबे,विपिन कुमार मालवीया, अजय प्रसाद साह, कर्मी नागेश्वर राम,अभिलाल मुमरू उपस्थित थे.