चितरा: सारठ विधानसभा क्षेत्र के ताराबहाल गांव की कुछ महिलाएं अपने गोतिया से आतंकित हैं. उन्हें डर है कि घर जाने पर उनकी हत्या कर दी जायेगी. इस वजह से वे घर छोड़ कर भटकने को मजबूर हैं. इस संबंध में गांव में कार्यरत पारा शिक्षिका, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका सहित पांच महिलाओं ने जामताड़ा एसपी व करमाटांड़ थाना प्रभारी को लिखित सूचना देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है.
क्या है मामला
पीड़ित महिला मनोरमा देवी, सरिता देवी, मीणा देवी, पुष्पा देवी व नमीता देवी ने बताया कि गोतिया जग्गू मंडल, पिंटू मंडल, मनोज मंडल व सुभास मंडल का महेश्वर मंडल, विष्णु मंडल, किशन मंडल व जामून मंडल के बीच जमीन विवाद चल रहा है. पिछले 22 अगस्त को जामताड़ा के निकट संजय मंडल की हत्या के मामले में उनके पति को फंसाया गया है.
गिरफ्तारी व गोतिया की ओर से खून-खराबा के भय से महिलाएं सहित उनके पति घर छोड़ कर इधर-उधर भटक रहे हैं. इस क्रम में एक माह बाद जब वे घर वापस गये, तो गोतिया के छह लोगों ने फरसा, तलवार आदि लेकर उनके घर घुस गये. सगे-संबंधियों ने बीच बचाव कर हमारी जान बचायी. इन महिलाओं को आशंका है कि अगर दोबारा घर गयी, तो उनकी हत्या कर दी जायेगी. महिलाओं ने यह भी बताया कि घर में कोई सदस्य नहीं रहने के कारण पांच लाख की जेवर सहित अन्य सामान लूट लिये गये. घर को भी तहस-नहस कर दिया गया है. इसकी सूचना करमाटांड़ थाना को दी गयी है.