विपरीत परिस्थिति में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रओं को स्पेशल कैटेगरी का अवार्ड दिया जायेगा.
शिक्षा एवं सामाज के अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले समाजसेवियों को भी समारोह में सम्मानित किया जायेगा. समारोह में प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए सूबे के श्रम एवं नियोजन मंत्री राज पलिवार, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, जरमुंडी विधायक बादल, हिंदी विद्यापीठ देवघर के व्यवस्थापक कृष्णानंद झा, डीसी अमीत कुमार, एसपी पी मुरुगन, डीइओ उदय नारायण शर्मा, डीडीसी मीना ठाकुर, एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता, एसबीआइ के रूरल चीफ जीएम चौधरी, एसबीआइ बाजार ब्रांच के चीफ मैनेजर एस पॉल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित होंगे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से आरंभ होगा. रजिस्ट्रेशन फॉर्म सुबह 9.30 बजे से कार्यक्रम स्थल पर जमा लिया जायेगा.