Advertisement
खाद्य सामग्री के दाम बढ़े प्रसाद की कीमतें यथावत
श्रावणी मेले के लिए खाद्यान्नों का दर निर्धारित देवघर : श्रावणी मेला 2015 के अवसर पर खाद्य पदार्थो के दर निर्धारण के लिए गुरुवार को बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता ने की. उन्होंने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं व कांवरिया बंधुओं को खाद्य पदार्थ के क्रय […]
श्रावणी मेले के लिए खाद्यान्नों का दर निर्धारित
देवघर : श्रावणी मेला 2015 के अवसर पर खाद्य पदार्थो के दर निर्धारण के लिए गुरुवार को बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता ने की. उन्होंने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं व कांवरिया बंधुओं को खाद्य पदार्थ के क्रय में कठिनाई न हो. साथ ही गुणवतापूर्ण खाद्यान्न से कोई समझौता नहीं होगा.
इसके लिए दुम्मा से लेकर कांवरिया पथ होते हुए मेला क्षेत्र में लगने वाले अस्थायी दुकानों के भोजनों की जांच के लिए समय-समय पर सैंपलिंग लिए जाने की भी व्यवस्था किये जाने का आश्वासन दिया. बैठक के दौरान पदाधिकारियों व स्थानीय खाद्यान्न व्यवसायियों से परामर्श करने के बाद खाद्यान्न का दर निर्धारित किया. हर प्रतिष्ठानों में खाद्यान्न से संबंधित दर की सूची लगाना आवश्यक होगा.
बैठक में सीओ शैलेश कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुभान मूर्म, बाजार समिति के पणन सचिव बीके पाठक, दीपक कुमार, निगम की ओर से महिला प्रतिनिधि, एमओ देवघर प्रभारी राजेंद्र कुमार वर्मा, मोहनपुर प्रभारी एमओ अखौरी शशिकांत, जिला खुदरा दुकानदार संघ के कृष्णा प्रसाद साह, पवन कुमार बरनवाल, अशोक सरावगी, संतोष भुवनियां, पंकज मुंदड़ा समेत दर्जनों की संख्या में व्यवसायी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement