यही कारण है कि वर्तमान में वैदिकालय जमीन का देवघर कोर्ट में टाइटल सूट संख्या 63/2014 में केस चल रहा है. जबकि अनुमंडल कोर्ट मेंकेस संख्या 230/2014 में धारा 145 का मामला लंबित है. बावजूद भू-माफिया इस ऐतिहासिक जमीन पर कब्जा जमाने के लिए दबंगई कर रहे हैं.
वैदिकालय में 2 कठ्ठा 15 धूर जमीन धर्मशाला के अधीन है. इसमें भवन व कुआं भी निर्मित है. वर्षो पहले इस धर्मशाला में पंडित वैद पाठ किया करते थे. बाबा धाम आने वाले तीर्थ यात्री इस धर्मशाला में विo्राम भी करत थे. कोर्ट में मामला लंबित रहने के बावजूद दस धरोहर को नष्ट करने साजिश हो रही है.